मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। इससे पहले उन्होंने मंत्रि परिषद को संबोधित करते हुए कई अहम जानकारियां साझा कीं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनके प्रस्तावित विदेश दौरे और निवेश, तानसेन समारोह और “द साबरमती रिपोर्ट” की स्क्रीनिंग के बारे में बताया।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में उद्योग और निवेश बढ़ने से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा। करीब 3.25 लाख लोगों को रोजगार मिलेंगे। प्रदेश में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और देश के कई महानगरों में हुए इंटरैक्टिव सेशन के फलस्वरुप औद्योगिक विकास का वातावरण बना है।
यह भी पढ़ें: एमपी के युवा अफसर की हार्ट अटैक से मौत, आइपीएस के बेटे थे सैयद बरकत हैदर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया प्रदेश में करीब 2 लाख 75 हजार करोड़ रुपए का निवेश आ रहा है। सन 2025 प्रदेश में उद्योग वर्ष होगा। उन्होंने बताया कि “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म से गुजरात के गोधरा में सन 2002 में हुई घटना का सच सामने आया है। मध्यप्रदेश सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किया है।
देश भर में होगा तानसेन समारोह
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश का विख्यात तानसेन समारोह इस बार देशभर में आयोजित किया जाएगा। आगामी 15 से 19 दिसंबर को ग्वालियर के साथ ही प्रदेश के रीवा, जबलपुर, गुना, दतिया, शिवपुरी, खंडवा और ओरछा में तानसेन समारोह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि तानसेन समारोह का देश व्यापी विस्तार करते हुए प्रदेश के बाहर 4 राज्यों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यूपी के बनारस, राजस्थान के जयपुर, गुजरात के बड़ौदा और छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में भी तानसेन समारोह के अंतर्गत संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बता दें कि तानसेन संगीत समारोह हर साल दिसंबर में मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के बेहत गांव में मनाया जाता है। 4 दिन के संगीतमय कार्यक्रम में दुनिया भर से कलाकार और संगीत प्रेमी यहां महान भारतीय संगीतज्ञ और गायक तानसेन को श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा होते हैं। यह समारोह मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा तानसेन के मकबरे के पास आयोजित किया जाता है। समारोह में भारतभर से विख्यात कलाकारों को गायन और वाद्य प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया जाता है।