ये है पूरा मामला
एमपीनगर स्थित मप्र नागारिक आपूर्ति निगम में पदस्थ असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एजीएम) राजेश शिवा बीते डेढ़ साल से कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ जबररदस्ती करता रहा। युवती से जब नहीं सहा गया तब वह आरोपी के दफ्तर में पहुंच गई। दफ्तर में एजीएम उसे बाल पकड़कर घसीटते हुए सड़क पर लेकर आया और यहां पिटाई कर दी। आरोपी ने पीड़िता से कहा कि वह मनचाही पोस्टिंग चाहती है तो इतना तो करना ही पड़ेगा। वहीं देर शाम को पीड़िता थाने पहुंच गई और उसने शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
होटल ले जाकर की ज्यादती
पुलिस ने बताया कि आधारशिला में रहने वाले 55 वर्षीय राजेश शिवा एजीएम के पद पर कार्यरत है। युवती ने पुलिस को बाताया कि जून 2016 में राजेश ने उसे घर छेड़ने की बात कहीं, जिसके बाद पीड़िता उसकी कार में बैठ गई। जिस दैरान वह कार में बैठकर उसके साथ घर आ रही था उसी दैरान राजेश ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। पीड़िता के विरोध के बाद वह दो दिन तक आफिस नहीं आया। पीड़िता अपनी वर्तमान पदस्थापना स्थल पर परेशान थी। इसलिए वह उनके संपर्क में बनी रही। आरोपी ने पीड़िता को अपने कार्यालय में पोस्टिंग कराने का झांसा देकर अगस्त 2017 में उसे सीहोर स्थित होटल क्रीसेंट ले गए। यहीं उसके साथ रेप किया। इसके बाद नवंबर में भी दो बार ज्यादती की गई लेकिन पोस्टिंग नहीं करवाई। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वह उसको आए दिन दफ्तर बुलाकर अश्लील हरकत करता था।
आगे बढ़ने के लिए इतना तो करना पड़ेगा
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि राजेश उससे ये कहता था कि आगदे भड़ने के थोड़ा सा तो कंप्रोमाइज करना ही पड़ेगा। तुम मेरे टच में रहोगी तो मैं तुम्हें नागरिक आपूर्ति निगम में संविदा की जगह परमानेंट करवा दूंगा और तुम जहां कहोगी वहां तुम्हारी पोस्टिंग भी करवा दूंगा। इसके बाद से वो लगातार मुझे परेशान करता रहा। उसने मेरे साथ मारपीट तक कर दी थी। बात जब आगे बढ़ने लगी तब मैनें पुलिस को पूरी बात बताई।