प्रदेश के अधिकतर हिस्से पर बीते तीन से फेंगल तूफान का असर दिख रहा था। ऐसे में बादल छाने के चलते दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। वहीं अब नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो गया है। एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत पहुंचेगा, जिसके प्रभाव से उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश होने की संभावन है। जिसके कारण मध्य प्रदेश के भी कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है।
यह भी पढ़ें- ऑटोमोबाइल कारोबारी दंपत्ति को डिजिटल अरेस्ट, CBI अफसर बनकर 12 घंटे बनाए रखा बंधक ग्वालियर-चंबल में बर्फीली हवाओं का दौर
वहीं,
नर्मदापुरम और
इंदौर संभाग के जिलों में तेज धूप से लोगों को परेशान कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों में सुबह से हल्की धुंध के साथ ही बर्फीली हवाओं का दौर जारी है।
यह भी पढ़ें- बिहार के बदमाश ने युवक का अपहरण कर की हत्या, रातापानी टाइगर रिजर्व में छिपा गया लाश बड़े शहरों का तापमान
ग्वालियर में रात का न्यूनतम तापमान सबसे कम 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं,
जबलपुर में 12.6 डिग्री, भोपाल में 14 डिग्री, उज्जैन में 16 डिग्री और इंदौर में 16.6 डिग्री दर्ज किया गया।