scriptMP Weather : थम गया ‘फेंगल’ तूफान का असर, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, देखें IMD का Latest Update | MP Weather Fengal storm effect stop now there will be severe cold see IMD latest update | Patrika News
भोपाल

MP Weather : थम गया ‘फेंगल’ तूफान का असर, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, देखें IMD का Latest Update

MP Weather : प्रदेश में ‘फेंगल’ तूफान का असर पूरी तरह से थम चुका है। इसी के चलते अब एक बार फिर बर्फीली हवाओं का रुख उत्तरी और उत्तर – पश्चिमी हो गया है। सर्द हवाओं के असर से प्रदेश में एक बार फिर सिहरन का दौर शुरु हो रहा है।

भोपालDec 08, 2024 / 10:10 am

Faiz

MP Weather
MP Weather : मध्य प्रदेश में ‘फेंगल’ तूफान का असर पूरी तरह से थम चुका है। इसी के चलते अब एक बार फिर बर्फीली हवाओं का रुख उत्तरी और उत्तर – पश्चिमी हो गया है। सर्द हवाओं के असर से प्रदेश में एक बार फिर सिहरन का दौर शुरु हो रहा है। सूबे में सबसे कम टेम्प्रेचर की तो नौगांव में सबसे कम 8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।
वहीं, अन्य सात शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। हिल स्टेशन पचमढ़ी की बात करें तो वहां न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम वैज्ञानियों के मुताबिक, अभी दो दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा। इसके बाद तापमान में गिरावट आ सकती है।
यह भी पढ़ें- जब भोपालियों ने लगाई 10 किलोमीटर की दौड़, खास है उद्देश्य

उत्तर भारत पर जेट स्ट्रीम का असर

मौसम विभाग के अनुसार, मौजूदा समय में उत्तर भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम बना हुआ है। तूफान फेंगल कमजोर पड़कर बेअसर हो गया है। एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू कश्मीर पर द्रोणिका के रूप में एक्टिव हो गया है, जिसके असर के चलते तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है।

Hindi News / Bhopal / MP Weather : थम गया ‘फेंगल’ तूफान का असर, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, देखें IMD का Latest Update

ट्रेंडिंग वीडियो