मौसम विभाग की नई चेतावनी शीतलहर का अलर्ट
मध्यप्रदेश में 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तो शीत लहर रह सकती है। सोमवार को भोपाल और इंदौर संभाग में कड़ाके की सर्दी रही। कुछ शहरों में दिन के पारे में 5 डिग्री तक गिरावट हुई तो रात का पारा भी तेजी से गिरा है। राजधानी में दिनभर धूप के बावजूद ठिठुरन का अहसास रहा।इन शहरों में सबसे कम रहा तापमान
मध्यप्रदेश के पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों की बात करें तो शिवपुरी का पिपरसमा सबसे सर्द रहा, यहां 6.8 डिग्री, नीमच के मरूखेडा में 7.4 डिग्री, राजगढ़ में 7.6 डिग्री, शाजापुर के गिरवर, गुना में 8.6 डिग्री रहा, तो सीहोर और नर्मदापुरम में पचमढ़ी में 9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।