नए साल पर मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि आज से उज्जैन और ग्वालियर-चंबल संभाग में ठंड का असर बढ़ता दिखेगा। उधर शहडोल, सागर, जबलपुर, रीवा और आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा छा सकता है। वहीं नए साल 2025 की शुरुआत प्रदेश में शीतलहर लोगों को परेशान करेगी। जनवरी में 20 से 22 दिन तक शीतलहर और कोल्ड डे (Cold Day) का असर देखा जा सकता है।इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
IMD ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, सतना, सीधी, मऊगंज, रीवा और सिंगरौली शामिल हैं। मौसम विभाग ने इन 32 जिलों में हल्के से लेकर मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी किया है।इतना रहा पारा
रविवार को दिन का तापमान नौगांव-धार में 20 डिग्री, रतलाम में पारा 20.5 डिग्री, टीकमगढ़ में 20.7 डिग्री, पचमढ़ी में 20.8 डिग्री, शिवपुरी में 21.2 डिग्री, खजुराहो में 21.4 डिग्री, दमोह में 22.2 डिग्री, रीवा में 22.6 डिग्री, उमरिया में 22.7 डिग्री,, सतना-गुना में 22 डिग्री, सीधी में 22.4 डिग्री रहा।बड़ें शहरों में कुछ ऐसी रही पारे की चाल
वहीं एमपी के बड़े शहरों की बात की जाए तो भोपाल में 22.4 डिग्री, ग्वालियर में 20.6 डिग्री, इंदौर में 21.4 डिग्री और जबलपुर में 23.4 डिग्री दर्ज किया गया।ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा स्टाम्प ड्यूटी चुराता था, गिफ्ट में देता था जमीनें, काली कमाई का काला निवेश