बैठक में सीएम शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह तोमर, अश्विनी वैष्णव, राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहे। करीब 3 घंटे तक मंथन के बाद तय किया गया कि तोमर को ग्वालियर-चंबल में अपनी सीट पर काम करने के अलावा टिकट काटने वाले इलाकों के असंतुष्ट नेताओं को भी संभालना होगा। कैलाश को इंदौर-मालवा का असंतोष देखना होगा। यह दोनों नेता चुनाव भी लड़ रहे हैं, इसलिए उनकी मुश्किलें ज्यादा है। अन्य नेता भी अलग-अलग क्षेत्र में कार्यकर्ताओं, दावेदारों के असंतोष को थामने के लिए काम करेंगे।
बड़ी संख्या में कटेंगे टिकट, इसलिए जरूरत ज्यादा
सूत्रों के मुताबिक जिनके टिकट कटने की संभावना है, उनसे टिकट के तुरंत बाद बात करना तय किया गया। सिंधिया खेमे के जो टिकट कटेंगे, उसमें केंद्रीय मंत्री सिंधिया ही डैमेज कंट्रोल करेंगे। हालांकि टिकट कटने को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शीर्ष नेतृत्व ही अंतिम फैसला करेगा। बैठक में दलबदल को लेकर खास चर्चा हुई। भाजपा को जिन नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने का अंदेशा है, उनके वैकल्पिक इंतजाम व डैमेज कंट्रोल को लेकर चर्चा की गई है। भाजपा में जिनके आने की संभावना है, उनके नाम को लेकर विचार किया गया। दो-तीन दिन में कुछ और नेता आ-जा सकते हैं।
कांग्रेस बोली – आचार संहिता का उल्लंघन कर रही भाजपा
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है। शनिवार को पदाधिकारियों ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत भी की। कहा, सीएम हाउस में भाजपा संगठन की बैठक की गई, जबकि सरकारी आवास पर राजनीतिक बैठक नहीं हो सकती। सेवानिवृत्ति के बाद भी सरकार में सेवाएं दे रहे ललित बेनीवाल को हटाने का आग्रह किया। बेनीवाल सेवानिवृत्त आइएफएस अफसर हैं। वर्तमान में वे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन या राष्ट्रीय आजीविका मिशन के सीईओ के पद पर पदस्थ हैं। कांग्रेस का आरोप है कि वे आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को धन वितरित कर विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को नियंत्रित करने के लिए अपने अधिकार का दुरुपयोग कर रहे हैं। विधायक जालम सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने नरसिंहपुर कलेक्टर रिजू वाफना को न हटाने का लिखित आग्रह मुख्यमंत्री से किया है।
बसपा ने अब मैदान में उतारे 31 उम्मीदवार
उधर बसपा ने 31 उम्मीदवारों की चौथी सूची शनिवार को जारी की। इसमें राऊ सीट से महिला उम्मीदवार भी हैं। पार्टी अब तक 73 नाम घोषित कर चुकी है। ताजा सूची के अनुसार महाराजपुर से महेश कुशवाह, कोलारस से नवल सिंह धाकड़, बंडा से रंजोर सिंह बुंदेला, खुरई से मनोज रजक, देवतालाब से अमरनाथ पटेल, देवसर से शिवशंकर साकेत, बहोरीबंद से गोविंद पटेल, जबलपुर पश्चिम से दिनेश कुशवाह, होशंगाबाद से प्रदीप मांझी, पंधाना से मनोज सोलंकी, राजगढ़ से इंदर सिंह वर्मा, सारंगपुर से देवकरण वर्मा, बीना से रामेन्द्र अहिरवार, सांची से सूरजपाल सिंह, नरयावली से लटूरी प्रसाद सूर्यवंशी, खरगोन से अजय भालसे, गंधवानी से धूम सिंह मंडलोई, अलीराजपुर से अंतरसिंह पटेल, सोनक’छ से मुकेश सोनगरा, बागली से मुकेश रावत, देवास से हाजी जाकिर हुसैन, राऊ से देवकी मंडलोई, पेटलावद से रामचंद्र सोलंकी, जावद से लीलाराम मालवीय, जावरा से दशरथ सिंह अंजना, बडऩगर से निर्भर सिंह चंद्रवंशी, शाजापुर से भागीरथ बगानिया, कालापीपल से जीवन मालवीय, चुरहट से संतोष प्रसाद साकेत, सीधी से रामखिलावन रजक और इंदौर-एक से सुनील कुमार अहिरवार को टिकट दिया है। यह खास: बंडा प्रत्याशी रंजोर सिंह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रह चुके हैं। इसी तरह महाराजपुर प्रत्याशी महेश समानता दल के अध्यक्ष हैं।
ये भी पढ़ें : चुनावी जंग में दिग्गजों का पलटवार, कमलनाथ पर बरसे CM Shivraj, कमलनाथ बोले- ‘Over acting’