मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा खाली की गई राज्यसभा सीट पर चुनाव प्रक्रिया चल रही है। सिंधिया ने गुना लोकसभा से जीत के बाद राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। मंगलवार को बीजेपी ने इस सीट के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जॉर्ज कुरियन का नाम घोषित कर दिया। इससे गुना के पूर्व सांसद केपी यादव सहित प्रदेश के कई नेताओं को तगड़ा झटका लगा।
जॉर्ज कुरियन सुबह विशेष विमान से भोपाल आए और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा व सीएम मोहन यादव के साथ जाकर नामांकन दाखिल कर दिया। जॉर्ज कुरियन के अलावा दो और बीजेपी नेताओं ने राज्यसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र जमा किया है।
बीजेपी नेता कांत देव सिंह ने पार्टी के निर्देश पर नामांकन पत्र जमा किया। बताया जा रहा है कि उनसे डमी केंडिडेट के रूप में नामांकन जमा करवाया गया है। इधर एक अन्य बीजेपी नेता कुलदीप बेलावत ने भी राज्यसभा सीट के लिए नामांकन जमा कर दिया। वे अधिकृत प्रत्याशी जॉर्ज कुरियन के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। भोपाल निवासी कुलदीप बेलावत खुद को बीजेपी का कर्मठ कार्यकर्ता बताते हुए साफ कह रहे हैं कि वे चुनाव मैदान से नहीं हटेंगे।