तेज हवा-आंधी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले 5 दिनों तक तेज हवा-आंधी की संभावना प्रदेश के अन्य जिलों में है। इंदौर में तेज हवा-आंधी चलने की संभावना रहेगी। गुरुवार सुबह से तेज धूप निकली, इसके बाद तेज धूप के साथ उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। वहीं बीते दिन भी दोपहर को सड़क पर आवाजाही भी कम रही। शाम को पांच बजे के आसपास बादल छाए रहने से धूप-छांव की स्थिति बनी।दस साल में मई में रहा अधिकतम तापमान
वर्ष, तारीख, अधिकतम तापमान2014, 30, 43.2
2015, 19,43.5
2016, 19, 44.5
2017,26, 42.8
2018, 29, 43.2
2019, 29-31, 42.5
2020, 25-26, 42.4
2021, 1, 40.6
2022, 13, 43.4
2023, 19, 43.3
पिछले सात दिनों में तापमान की स्थिति
तारीख, अधिकतम, न्यूनतम16 मई, 39.8, 25
17 मई, 39.9, 28
18 मई, 41.3, 26.8
19 मई, 43.1, 29
20 मई, 43.1, 29
21 मई, 42.8, 29
22 मई, 43.4, 29.1