scriptMP Rain: मध्यप्रदेश में होगी भारी बारिश, इन जिलों में RED ALERT जारी | MP Rain Triple attack of rain in next few hours, RED ALERT issued in these districts | Patrika News
भोपाल

MP Rain: मध्यप्रदेश में होगी भारी बारिश, इन जिलों में RED ALERT जारी

MP Rain: मध्यप्रदेश में बारिश ने जमकर हाल-बेहाल किया है। जिससे कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

भोपालOct 25, 2024 / 07:06 pm

Himanshu Singh

mp rain
MP Rain: मध्यप्रदेश में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। मंगलवार को भोपाल, धार, जबलपुर, शिवपुरी,अशोकनगर, बालाघाट, दमोह सहित कई अन्य जिलों में भारी बारिश हुई है। जिससे कई इलाकों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है। बीना-सागर-कटनी ट्रैक पर गिरवर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को भारी बारिश से मिट्टी और मुरम बह गई। जिस वजह से 3 घंटों तक ट्रैक बंद रहा। इसकी वजह से कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई। मौसम विभाग ने एमपी में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में रेड अलर्ट जारी


मौसम विभाग के मुताबिक, दमोह, छतरपुर जिलों में गरज-चमक के साथ अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं विदिशा, रायसेन, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकला, अनुपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी


IMD के मुताबिक, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी कटनी, छिंदवाड़ा, पन्ना, पांढुर्णा जिलों में आकाशीय बिजली के साथ-साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, सिंगरोली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर जिलों में गरज-चमक का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Bhopal / MP Rain: मध्यप्रदेश में होगी भारी बारिश, इन जिलों में RED ALERT जारी

ट्रेंडिंग वीडियो