scriptअब मेडिकल छात्रों को मिलेगा कैशलेस बीमा, देश में पहला राज्य होगा मध्यप्रदेश | mp provide mediclaim policy to medical nursing, paramedical students | Patrika News
भोपाल

अब मेडिकल छात्रों को मिलेगा कैशलेस बीमा, देश में पहला राज्य होगा मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश सरकार शुरू कर रही है मेडिकल छात्रों के लिए ‘चिकित्सा शिक्षा छात्र बीमा योजना…।’

भोपालFeb 05, 2021 / 06:47 pm

Manish Gite

medical.png

 

भोपाल। मध्यप्रदेश देश में ऐसा राज्य बनने जा रहा है, जहां मेडिकल छात्रों का भी बीमा किया जाएगा। छात्रों को पढ़ाई के दौरान दो लाख का मेडिक्लेम मिलेगा। वहीं 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी होगा। कोरोनाकाल में यह योजना चिकित्सा के छात्रों और उनके परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है।

 

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ( minister vishwas sarang ) ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सरकारी, ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, दंत चिकित्सा, नर्सिंग कालेज, शासकीय पैरामेडिकल संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को पढ़ाई के दौरान कैशलेस बीमा ( mediclaim policy ) दिया जाएगा। इससे कोविड जैसी महामारी के दौरान दिनरात मेहनत करने वाले छात्रों को हिम्मत मिलेगी।

 

सारंग ने बताया कि यह देश में अपने आप में पहली योजना है, जो मध्यप्रदेश में लागू हो रही है। इस योजना का नाम है ‘चिकित्सा शिक्षा छात्र बीमा योजना।’ सारंग ने बताया कि इस योजना के लिए छात्रों के लिए वार्षिक प्रीमियम कॉलेज की ओर से दी जाएगी।

Hindi News / Bhopal / अब मेडिकल छात्रों को मिलेगा कैशलेस बीमा, देश में पहला राज्य होगा मध्यप्रदेश

ट्रेंडिंग वीडियो