scriptअब पुलिस पर हमला करने वाले बदमाशों का होगा एनकाउंटर, सीएम ने पुलिस को दिया फ्री हैंड | mp police got free hand for crime control in madhya pradesh | Patrika News
भोपाल

अब पुलिस पर हमला करने वाले बदमाशों का होगा एनकाउंटर, सीएम ने पुलिस को दिया फ्री हैंड

पुलिस पर हमला करने वाले बदमाशों की अब खैर नहीं।

भोपालJul 23, 2020 / 04:23 pm

Faiz

news

अब पुलिस पर हमला करने वाले बदमाशों का होगा एनकाउंटर, सीएम ने पुलिस को दिया फ्री हैंड

भोपाल/ मध्‍य प्रदेश में तेजी से बढ़ते क्राइम को नियंत्रण में ऱखने के लिए के सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) पुलिस को बदमाशों पर कार्रवाई के लिए फ्री हैंड दे दिया है। अब पुलिस क्राइम को कंट्रोल करने के लिए स्वयं कोई भी उचित फैसला लेने में सक्षम होगी। वहीं, अगर पुलिस कार्रावाई के दौरान कोई भी गुंडा-बदमाश पुलिस पर जवाबी हमला करता है, तो उसका एनकाउंटर तक करने से नहीं चूकेगी। सीएम के फैसले की शुरुआत राजधानी भोपाल से की गई है। इसके बाद धीरे धीरे करके प्रदेशभर में इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा।

 

पढ़ें ये खास खबर- By Election : उपचुनाव से पहले कांग्रेस 26 सीटों के लिए जारी करेगी 26 संकल्प पत्र, ये होंगे वादे


भोपाल में एनकाउंटर से हुई शुरुआत

बता दें कि, बुधवार को भोपाल के रातीबड़ इलाके में हत्या के मामले में फरार बदमाश शेखर लोधी का शॉट एनकाउंटर किया गया। भोपाल रेंज एडीजी उपेंद्र जैन ( ADG Upendra Jain ) ने भोपाल पुलिस को गुंडे-बदमाशों पर इसी तरह कारवाई के लिए फ्री हैंड दिया है।

एडीजी उपेंद्र जैन के मुताबिक, पुलिस पर हमला करना अब बदमाशों के लिए अपनी जान गवाने के बराबर होगा। ऐसे बदमाशों का एनकाउंटर करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस को बदमाश चैलेंज करेंगे तो उन्हें भी छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि, अब पुलिस गोली चलाने से पीछे नहीं हटेगी। एडीजी ने ये भी बताया कि, शहर में टॉप 10 और टॉप 20 बदमाशों की छटती कर ली गई है। इसी लिस्ट के मुताबिक अब बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि, पुलिस के लिए अब सारे ऑप्शन खुल चुके हैं, ऐसे में पलिसक का भी कर्तव्य है कि, वो शहर में गुंडागर्दी को न पलने दे।

 

पढ़ें ये खास खबर- इन दो दिनों में खरीद लें अपनी जरूरत का हर सामान, लंबे लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहे हैं हम

 

शहर में सक्रिय है छोटे-बड़े 1700 बदमाश

भोपाल पुलिस ने शहर के छोटे-बड़े 1700 बदमाशों की लिस्ट भी बना रखी है। इसी लिस्ट में शे शहर के टॉप 10 और टॉप 20 बदमाशों को चिह्नित किया गया है। पुलिस का सर्विलांस बदमाशों के लिए ओपन है और इसी सर्विलांस की मदद से बदमाशों पर नकेल कसी जाना शुरु हो गई है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गृह विभाग की बैठक के दौरान पुलिस को गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए थे। इसके बाद से ही अब एमपी पुलिस एक्शन मोड में है। हर जिले में गुंडे बदमाशों की लिस्ट तैयार करने का काम किया जा रहा है। इसी लिस्ट के हिसाब से अब पुलिस संभव कार्रवाई शुरु कर चुकी है।

Hindi News / Bhopal / अब पुलिस पर हमला करने वाले बदमाशों का होगा एनकाउंटर, सीएम ने पुलिस को दिया फ्री हैंड

ट्रेंडिंग वीडियो