scriptसड़क पर कचरा फेंका तो कटेगा चालान, जानें कितना | Now you will be fined for throwing garbage on the road | Patrika News
भोपाल

सड़क पर कचरा फेंका तो कटेगा चालान, जानें कितना

Garbage: शहर में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि सड़क पर कचरा फेंका तो छोड़ा नहीं जाएगा सीधे बड़ी कार्रवाई होगी।

भोपालDec 20, 2024 / 04:01 pm

Astha Awasthi

throwing garbage

throwing garbage

Garbage: हर कही सड़क पर कचरा, गंदगी नहीं फेंके, स्वच्छता बनाए रखे इस तरह के नारे और स्लोगन शहर में आए दिन देखने, सुनने मिलते, फिर भी लोग लापरवाही दिखाने में जुटे हैं। वह मनमानी कर स्वच्छता का माहौल खराब कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर नगर पालिका की सख्ती शुरू हो गई है।
भोपाल नाका स्थित एक होटल के पास सडक़ पर कचरा डालने की शिकायत मिलने पर अमला पहुंचा। अमले ने कचरा डालने वाले सतीश नाम के व्यक्ति को न सिर्फ फटकार लगाई, बल्कि चालान काटकर 200 रुपए का जुर्माना वसूला।

सीधे होगी बड़ी कार्रवाई

वही स्पष्ट चेतावनी दी कि दोबारा ऐसा किया तो छोड़ा नहीं जाएगा सीधे बड़ी कार्रवाई होगी। नगर पालिका ने कुछ समय पहले दुकान, मकान के सामने डस्टबिन रखने का भी लोगों से कहा था, लेकिन इस तरफ भी कई ने गंभीरता नहीं दिखाई है। कुछ दुकान, मकान के सामने ही यह नजर आएंगे, जबकि शेष पर कुछ नहीं मिलेगा। स्थानीय जागरूक लोगों का कहना हैकि जब तक सत कार्रवाई नहीं होगी तब तक पूरी तरह से सुधार होना मुश्किल है।
ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’


रैंकिंग सुधारने सहयोग की जरूरत

नगर पालिका के पिछले कुछ समय से लगातार स्वच्छता को लेेेकर किए जा रहे प्रयास से रैंकिंग में सुधार हुआ है। साल 2023 की कुछ माह पहले जारी हुई रैंकिंग में नपा को 50वीं रैंक मिली थी, जबकि साल 2022 में यह 67 थीं। नपा अधिकारियों का कहना हैकि नपा बेहतर साफसफाई को लेकर अपने स्तर से जुटी हुई है, इसमें आमजन को भी सहयोग देने की जरूरत है।
भोपाल नाके के पास स्थित एक होटल के सामने सडक़ पर ही एक व्यक्ति के कचरा डालने की लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायत पर पहुंचकर संबंधित का चालान काटकर जुर्माना वसूला है।- प्रकाश पंवार, नपा अधिकारी सीहोर

Hindi News / Bhopal / सड़क पर कचरा फेंका तो कटेगा चालान, जानें कितना

ट्रेंडिंग वीडियो