scriptऑफिस से छुट्टी न लेने की पति ने चुकाई भारी कीमत, हर कोई हैरान | mp news Wife commits suicide because husband did not take leave from office | Patrika News
भोपाल

ऑफिस से छुट्टी न लेने की पति ने चुकाई भारी कीमत, हर कोई हैरान

mp news: दो दिन से पत्नी की खराब थी तबीयत, पति से कहा था तुम्हें मेरी कोई फिक्र नहीं….

भोपालDec 29, 2024 / 04:21 pm

Shailendra Sharma

bhopal suicide
mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर के करोंद इलाके में एक महिला ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी की जो वजह पति ने बताई है वो हैरान कर देने वाली है । पति का कहना है कि बीवी ने ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए कहा था लेकिन उसे काम था इसलिए वो काम पर चला गया इसी बीच पत्नी ने अपनी जान दे दी। दोनों ने साल 2018 में लव मैरिज की थी और उनका एक बच्चा भी है।
भोपाल के करोंद इलाके की बृज कॉलोनी में रहने वाली 28 साल की स्मिता मिश्रा ने अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। स्मिता के पति प्रतीक ने बताया कि वो दोनों नर्मदापुरम के रहने वाले हैं उन्होंने साल 2018 में लव मैरिज की थी। वो एक प्राइवेट कंपनी में एमआर है। स्मिता की दो दिन से तबीयत खराब थी उसके पेट में दर्द हो रहा था जिसके कारण उसने डॉक्टर को भी दिखाया था। लेकिन वो चाहती थी कि मैं ऑफिस से छुट्टी ले लूं।

यह भी पढ़ें

खेत में सब्जी की जगह निकले चमचमाते हीरे, किसान की चमकी किस्मत



पति प्रतीक ने पुलिस को बताया कि वो ऑफिस के काम से शुक्रवार की सुबह पिपरिया गया था। दोपहर में स्मिता ने उसे फोन किया था और बेहद नाराजगी भी जाहिर की थी उसने कहा था कि तुम्हें मेरी कोई फिक्र नहीं है तुमने ऑफिस से छुट्टी क्यों नहीं ली और फिर फोन काट दिया। इसके बाद उसने कई बार फोन किया लेकिन स्मिता ने फोन नहीं उठाया। उसने पड़ोस में रहने वाले किरायेदार को फोन किया तो वो घर पहुंचा तो देखा कि बेटा टीवी देख रहा था और घर के दूसरे कमरे में स्मिता फांसी पर झूली हुई थी। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

भोपाल में शॉपिंग कर रही महिला पर पॉलिथीन में भरकर फेंका पेशाब


Hindi News / Bhopal / ऑफिस से छुट्टी न लेने की पति ने चुकाई भारी कीमत, हर कोई हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो