मध्यप्रदेश में जल्द लागू होगी यूपीएस
मध्यप्रदेश सरकार के वित्त विभाग द्वारा ड्राफ्ट तैयार का काम तेजी से शुरु कर दिया गया है। कैबिनेट में मुहर लगते ही इसे एमपी में लागू कर दिया जाएगा। मोहन सरकार की आगामी बैठक में इस पर मुहर लग सकती है।
यूपीएस से क्या होगा फायदा
मध्यप्रदेश में यूपीएस के लागू होने से कर्मचारियों को बड़ा लाभ मिल सकता है। प्रदेश के कर्मचारी लंबे समय से ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर हैं। जिसमें रिटायर होने के बाद पेंशन मिलती है, लेकिन एनपीएस से कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन फिक्सड नहीं है। ऐसे में यूपीएस कई मामलों में एनपीएस से बेहतर है।
क्या है यूपीएस
यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में 25 साल की नौकरी पूरी करने पर कर्मचारियों के रिटायरमेंट पर उसकी बेसिक सैलरी का 50 फीसदी पेंशन के रूप में दिया जाएगा। अगर 10 साल की सेवा या उससे कम समय तक कर्मचारी को रिटायरमेंट के दौरान उसके कार्यकाल के अनुरूप और कम से कम 10 हजार रुपए महीने की फिक्स पेंशन दी जाएगी। इसमें कर्मचारी और सरकार दोनों का योगदान होगा।