इन जगहों के बढ़ेंगे रेट
राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में सिक्स लेन बनने के कारण जमीन के रेट भारी बढ़ोत्तरी होगी। इसके साथ ही अयोध्या बाईपास, भानपुर, सलैया, बैरागढ़, वैशाली नगर, बरखेड़ी कला, चोपड़ाकला, कटारा हिल्स, रातीबढ़, बिशनखेड़ी, मेंडोरी, दामखेड़ा, नर्मदापुरम, मिसरोद, गुलमोहर, विद्यानगर, कान्हाकुंज और नर्मदापुरम, मिनाल, कोकता बायपास समेत कई आसपास के इलाकों में जमीन के रेट बढ़ेंगे। सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें 243 स्थानों के रेट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है। अगली बैठक फिर से 6 नवंबर को होगी। जिसमें बढ़े हुए दाम लागू किए जाएंगे।
सात महीने पहले बढ़े थे जमीन के रेट
सात महीने पहले 1 अप्रैल 2024 को जिले की 3883 लोकेशन में से 1443 लोकेशन में कलेक्टर की गाइडलाइन के तहत जमीनों के रेट में बढ़ोत्तरी की गई थी। इसमें औसतन 7.19 प्रतिशत के रेट से बढ़ोत्तरी की गई थी। तब लगभग शहर की 1228 जगहों पर औसतन 8.9 प्रतिशत और ग्रामीण इलाकों की 215 जगहों पर 5.48 प्रतिशत दाम बढ़ाए गए थे। फिर से अब 7 महीने बाद जमीन के रेटों में संशोधन किया जा रहा है।