scriptMP News: एमपी में जिला-जनपद पंचायत अध्यक्ष का चुनाव डायरेक्ट की तैयारी | MP News Preparation for direct election of District Janpad Panchayat President in MP | Patrika News
भोपाल

MP News: एमपी में जिला-जनपद पंचायत अध्यक्ष का चुनाव डायरेक्ट की तैयारी

MP News: मध्यप्रदेश में जिला पंचायत और जनपद पंचायत अध्यक्ष का चुनाव डायरेक्ट कराने की तैयारी है।

भोपालNov 01, 2024 / 05:17 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश में अब महापौर की तरह जिला पंचायत और जनपद पंचायत अध्यक्ष का चुनाव कराने की तैयारी में है। यह चुनाव पार्टी के सिबंल पर हो सकते हैं। ठीक इसी तरह नगरीय निकायों के चुनाव भी सीधे कराए जा सकते हैं। सीएम डॉ मोहन यादव के निर्देश पर सचिवालय इस पर विचार-विमर्श कर रहा है।
आपको बता दें कि, पंचायत के चुनाव बिना किसी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़ा जाएगा। राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवार को सीधा समर्थन नहीं रहता था। इसकी वजह से खरीद-फरोख्त के कई मामले सामने आते थे।

पंचायत राज के अधिनियम में करना होगा संशोधन


सरकार को पार्टी सिंबल पर चुनाव कराने के लिए नगर पालिक और पंचायत राज अधिनियम में संशोधन करना पड़ेगा। इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। फिर कैबिनेट मंजूरी के बाद विधनासभा में संशोधन कराया जाएगा।

सिंबल पर हो सकते हैं डायरेक्ट चुनाव


मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कराया जाता है। अब डायरेक्ट चुनाव सिर्फ महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष का होता है। जहां पर राजनीतिक दल अपने चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवार को मैदान में उतारते हैं।

Hindi News / Bhopal / MP News: एमपी में जिला-जनपद पंचायत अध्यक्ष का चुनाव डायरेक्ट की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो