scriptस्टूडेंट्स की कुंडली तैयार करवा रही मोहन सरकार, AI करेगा आपके बच्चे की निगरानी | MP News MP government is making horoscopes of the students AI keep Monitoring your children | Patrika News
भोपाल

स्टूडेंट्स की कुंडली तैयार करवा रही मोहन सरकार, AI करेगा आपके बच्चे की निगरानी

MP News: देश का तीसरा डेटा सेंटर भोपाल में, ७० लाख छात्रों का डेटा जुटाया…राज्य शिक्षा केंद्र तैयार करेगा स्टूडेंट्स की कुंडली, यहां जानें क्या होंगे फायदे

भोपालNov 14, 2024 / 08:03 am

Sanjana Kumar

MP News
MP News: बच्चों की जन्म कुंडली की तरह ही अब राज्य शिक्षा केंद्र उनकी शैक्षणिक कुंडली तैयार करेगा। देश का चौथ डेटा सेंटर भोपाल में लगभग तैयार है। गुजरात मॉडल पर विद्या समीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। इसमें प्रदेश के 94 हजार स्कूलों के 1.31 करोड़ सरकारी-निजी स्कूलों का डेटा दर्ज होगा। अब तक 70 लाख से अधिक छात्रों का शैक्षणिक और अकादमिक डेटा जुटाया जा चुका है।
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश में लागू किया है। विद्या केंद्र में बच्चों-शिक्षकों के साथ स्कूलों की गतिविधियां भी दर्ज होंगी। इससे अंतिम बच्चे तक निगरानी एआइ से होगी। शिक्षकों ने कितनी छुट्टी ली, यह भी पता चलेगा।

विद्या केंद्र के ये फायदे

-डेटा एनालिसिस से एआइ छात्र वार शिक्षण कार्यों का मूल्यांकन करेगा।
– पढ़ाई की गतिविधि, कोर्स, शाला निरीक्षण जैसे डेटा से स्कूलवार समग्र रिपोर्ट बनेगी।
– डेटा आधारित रिपोर्ट स्कूलों की शिक्षण गतिविधियों को बनाने में मददगार होगी।
-छात्रों को सेल्फ स्टडी और शिक्षकों को आगामी जरूरतों की जानकारी मिलेगी।

Hindi News / Bhopal / स्टूडेंट्स की कुंडली तैयार करवा रही मोहन सरकार, AI करेगा आपके बच्चे की निगरानी

ट्रेंडिंग वीडियो