भोपाल

767 करोड़ की लागत से बनी टनल में दौड़ेगी मेट्रो, ब्लूप्रिंट हुआ तैयार

MP News: मध्यप्रदेश के भोपाल में मेट्रो के लिए अंडरग्राउंड ट्विन टनल बनाने की तैयारी तेजी से की जा रही है। जिसमें 767 करोड़ रुपए आएगा।

भोपालJan 21, 2025 / 05:12 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। जहां अब अंडरग्राउंड ट्विन टनल बनाने की तैयारी है। इसमें 767 करोड़ रुपए खर्च आएगा। सुरंग के लिए कहां-कहां पर खुदाई कार्य होना है। उसका ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है। चुने गए स्थानों में देखा जा रहा है कि पाइप लाइन, बिजली लाइन या कोई केबल तो नीचे से नहीं गुजरी है। ट्विन टनल के निर्माण की जिम्मेदारी कल्पतरू प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड और ग्लूमाक को संयुक्त रुप से सौंपी गई है।

767 करोड़ की लागत से होगा निर्माण


एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्विन टनल के निर्माण पर 892 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया है। इसमें खास बात यह है कि कंपनी अनुमानित लागत से सवा सौ करोड़ रुपए कम में काम कर रीह है। कंपनी को इस काम के लिए 3.50 साल का समय दिया गया है। यह टनल 1 किलोमीटर की अंडरग्राउंड टनल होगी।

नादरा बस स्टैंड से भोपाल रेलवे स्टेशन तक होगी टनल


यह टनल नादरा बस स्टैंड से भोपाल रेलवे स्टेशन के बीच अंडरग्राउंड ट्विन टनल में मेट्रो दौड़ेगी। जो कि करीब एक किमी लंबा होगा। एक टनल से अप और दूसरी से डाउन लाइन की मेट्रो चलेगी। आग या अन्य आपात स्थिति बनने पर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए दोनों भूमिगत सुरंग के बीच क्रॉस पैसेज बनाए जाएंगे। यह रैम्प जैसे होंगे। ट्विन टनल सिंधी कॉलोनी स्टेशन के दक्षिण को एक रैम्प के जरिए ऐशबाग क्रॉसिंग स्टेशन के पश्चिम को जोड़ेगी। यह दोनों मेट्रो रूट का इकलौता भूमिगत हिस्सा है। इनमें सीवेज, पानी व ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने का काम चयनित कंपनी को करना होगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / 767 करोड़ की लागत से बनी टनल में दौड़ेगी मेट्रो, ब्लूप्रिंट हुआ तैयार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.