scriptध्यान दें…महाकुंभ के लिए बदला 10 ट्रेनों का रूट, देखें लिस्ट | Railway changed routes of mahakumbh sepcial trains, see full list | Patrika News
भोपाल

ध्यान दें…महाकुंभ के लिए बदला 10 ट्रेनों का रूट, देखें लिस्ट

सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे ने 10 ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया है। भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को नए मार्ग से चलाया जाएगा।

भोपालJan 22, 2025 / 08:54 am

Avantika Pandey

Mahakumbh Special Train, Route divert

Mahakumbh Special Train, Route divert

Mahakumbh Special Train : महाकुंभ जाने के लिए भोपाल रेल मंडल ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों की मांग को देखते हुए रेलवे ने 10 ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया है। भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को नए मार्ग से चलाया जाएगा। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले ट्रेन की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और एप्लीकेशन सेवा से जरूर लें।
ये भी पढें – जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, बारिश का अलर्ट, जानें एमपी का मौसम

परिवर्तित गाड़ियां और उनके मार्ग

● लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस (11061) 28, 29 जनवरी और 2, 3 फरवरी मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर, औड़िहार।
● यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस (22683) : 27 जनवरी को ओहन, बांदा, भीमसेन, कानपुर सेंट्रल।

● लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस (15017) 28, 29 जनवरी और 2, 3 फरवरी मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर, औड़िहार।

● लोकमान्य तिलक-बलिया एक्सप्रेस (11071) 28, 29 जनवरी और 2, 3 फरवरी बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, जौनपुर, वाराणसी।
● अयोध्या छावनी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (22130) 3 फरवरी अयोध्या छावनी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी।

● लोकमान्य तिलक-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस (22129) 28 जनवरी और 2 फरवरी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ।
● लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस (11055) 29 जनवरी, 2 और 3 फरवरी मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, वीएचके, वाराणसी, जाफराबाद।

● पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस (11033) 29 जनवरी मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर, औड़िहार।

● लोकमान्य तिलक-रक्सौल एक्सप्रेस (15268) 3 फरवरी मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर, औड़िहार।
● रामेश्वरम-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस (22613) 2 फरवरी मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी।

Hindi News / Bhopal / ध्यान दें…महाकुंभ के लिए बदला 10 ट्रेनों का रूट, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो