प्रकरण में ईडी ने महाराष्ट्र में भी सर्चिंग की है। महाराष्ट्र के पुणे में सौरभ के करीबी के ठिकाने पर ईडी की टीम ने दबिश दी है। जहां से कई दस्तावेज बरामद किए हैं। वहीं सौरभ के राजदार शरद जायसवाल के वकील सूर्यकांत ने बताया, हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। दस्तावेज तैयार किए जा रहे है। चूंकि शपथपत्र में सभी के हस्ताक्षर लगते है इस वजह से इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग रहा है। एक दो दिन में हम अग्रिम जमानत याचिका लगा देंगे।
बिजनेस पार्टनर का फगीटो होटल
जांच एजेंसियां को पता चला है कि सौरभ का गुजरात के पोरबंदर, अलंग, राजकोट और अहमदाबाद में कारोबार है। जिसमें अलंग जो की समुद्री इलाका कहा जाता है। यहां शिप कटिंग से जुड़ा कारोबार है। जिसका ठेका सौरभ के करीबी के पास है। यहां काफी सस्ते दामों में अच्छे फर्नीचर समेत अन्य सामग्री मिलती है। लिहाजा यहां से सामान लाकर भोपाल में बिजनेस पार्टनर शरद के देखरेख में चल रहा फगीटो होटल में अलंग से वस्तुएं लाकर लगाई गई है।
4 राज्यों के इन शहरों में सौरभ का कारोबार
1. मध्यप्रदेश: भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर 2. राजस्थान: जयपुर और उदयपुर 3. उत्तरप्रदेश: ललितपुर, झांसी 4. गुजरात: अलंग, पोरबंदर, राजकोट और अहमदाबाद