लोक शिक्षण विभाग ने जारी किए आदेश
लोक शिक्षण संचालनालय ने इसके संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि पहले चरण में प्रत्येक जिले में 100-100 आवासीय फ्लैट बनाए जाएंगे। प्रदेश के सभी जिलों में 5 हजार से ज्यादा मकान बनाएं जाएंगे। बता दें कि, कई महिला शिक्षक दूर इलाकों और जंगल में स्थित स्कूलों में पढ़ाने के लिए जाती हैं। ऐसे में वहां पर उनके रहने लायक घर नहीं मिलते। जिस वजह से सरकार महिला टीचरों के लिए घर बनाने की तैयारी कर रही है।
पांच एकड़ में बनाया जाएगा आवासीय परिसर
लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि विकासखंड, नगर पंचायत या नगर पालिका क्षेत्रों में 100 शिक्षकों के लिए आवास बनाए जाएंगे। इस निर्माण मल्टी स्टोरी फ्लैट के रूप में किया जाएगा। जिसके लिए 3 से 5 एकड़ की जमीन की आवश्कयता होगी। वहीं ऐसी जगह पर आवासीय परिसर का निर्माण किया जाए। जहां से सार्वजनिक आवागमन आसानी से उपलब्ध हो। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।