scriptएमपी की बहन-बेटियों को शादी में इतने रुपए देगी सरकार, सीएम का बड़ा ऐलान | mp news Government will give 51 thousand money to Martyr sisters and daughters for marriage, big announcement of Mohan Sarkar | Patrika News
भोपाल

एमपी की बहन-बेटियों को शादी में इतने रुपए देगी सरकार, सीएम का बड़ा ऐलान

MP News: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए शहीदों और एक्ससर्विस मैन के परिवारों के लिए बड़ा ऐलान किया है। जिसमें उन्हें कई तरह के लाभ दिए जाएंगे।

भोपालOct 20, 2024 / 03:13 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में थ्री ईएमई सेंटर में आयोजित भूतपूर्व सैनिकों की रैली में सीएम डॉ मोहन यादव में शामिल हुए। वहां उन्होंने ऐलान किया कि शहीद की बेटी और बहन की शादी में सरकार की ओर से 51 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। साथ ही शहीद की माताओं को दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रति महीना कर दिया गया है।

क्या बोले सीएम मोहन यादव


सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि शहीदों के लिए सरकार के द्वारा दी जाने वाले राशि एकमुश्त दी जाती थी, लेकिन उसमें कई प्रकार की कठिनाई सामने आ रही थी कि परिवार में वारिस होने के नाते कानूनन ये माना जाता था कि पत्नी के अलावा किसी और को ये राशि नहीं दे सकते। हमने संशोधन किया कि आधी राशि पत्नी को देंगे और आधी माता-पिता को देंगे। घर जवान बेटी होती है तो और ऐसी घटना हो जाए तो दोबारा विवाह करना हो या कोई और कारण होते हैं कि इन पैसों में किसका हक होगा। इसलिए हमने इसमें संशोधन कर दिया है।
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1847917786116358412

सीएम ने किए कई बड़े ऐलान


सीएम डॉ मोहन यादव ने ऐलान करते हुए शहीद की माताओं को दी जाने वाली राशि को बढ़कार 10 हजार रूपए महीना कर दिया है। साथ ही शहीद की बेटी और बहना की शादी में सरकार की ओर से 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की जाएगी। जिनकी बेटी सेना में है उनके माता-पिता की सम्मान निधि को 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रूपए कर दी जाएगी। सीएम ने और भी कई बड़े ऐलान किए हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी की बहन-बेटियों को शादी में इतने रुपए देगी सरकार, सीएम का बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो