scriptएमपी में वेतन सहित इन 10 मांगों को लेकर कर्मचारियों ने ठोकी ताल.. | MP News Employees in Madhya Pradesh mobilized for the 10 demands including salary | Patrika News
भोपाल

एमपी में वेतन सहित इन 10 मांगों को लेकर कर्मचारियों ने ठोकी ताल..

mp news: पे रिविजन, अनुकंपा नियुक्ति सहित 10 मांगों को लेकर मध्यप्रदेश के कर्मचारी हुए लामबंद, 1 दिसंबर को सत्याग्रह की चेतावनी…।

भोपालNov 27, 2024 / 09:33 pm

Shailendra Sharma

employees
mp news: मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मियों को डीए का लाभ मिलने के बाद अब कर्मचारियों ने अपनी 10 साल से भी ज्यादा पुरानी मांगों को लेकर आवाज उठाई है। कर्मचारियों ने वेतनमान में संशोधन और अनुकंपा नियुक्ति समेत 10 लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 1 दिसंबर से सत्याग्रह करने की चेतावनी दी है। साथ ही कर्मचारी संगठनों का ये भी कहना है कि प्रदेश के सभी जिलों में कर्मचारी संगठन जन जागरण आंदोलन चलाएंगे।
कर्मचारी नेता अशोक पांडे ने बताया कि प्रदेश सरकार बीते कई सालों से प्रदेश के अनियमित, अंशकालीन कर्मचारियों और श्रमिकों की उपेक्षा कर रही है। बार-बार सरकार को ज्ञापन देकर कर्मचारियों की मांगों का ध्यान दिलाया गया लेकिन कोई फैसला सरकार ने नहीं लिया है। अब कर्मचारियों ने सरकार तक अपनी बात पहुंचाने और मांगें पूरी कराने के लिए भोपाल में सत्याग्रह और जिला स्तर पर आंदोलन करने की रणनीति बनाई है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में वेतन सहित इन 10 मांगों को लेकर कर्मचारियों ने ठोकी ताल..

ट्रेंडिंग वीडियो