scriptमोहन सरकार ‘लाड़ली बहनों’ की तरह 54 लाख स्टूडेंट्स के खातों में ट्रांसफर करेगी रुपए | MP News: 324 crore rupees will be transferred to the accounts of 54 lakh students like Ladli Behna Yojana | Patrika News
भोपाल

मोहन सरकार ‘लाड़ली बहनों’ की तरह 54 लाख स्टूडेंट्स के खातों में ट्रांसफर करेगी रुपए

MP News: शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत 54 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में करीब 324 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की जाएगी….

भोपालOct 25, 2024 / 09:17 am

Astha Awasthi

school teacher

school teacher

MP News: मध्यप्रदेश के 54 लाख स्टूडेंट्स के लिए शुक्रवार का दिन काफी महत्वूर्ण है। शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत 54 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में करीब 324 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की जाएगी। ये राशि यूनिफॉर्म के लिए दी जाएगी। लाडली बहन योजना की तरह ही सिंगल क्लिक पर स्कूली छात्रों के खाते में सरकार राशि डालने जा रही है।

324 करोड़ की राशि डालेगी सरकार

समारोह में 54 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में करीब 324 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की जाएगी। ये राशि यूनिफॉर्म के लिए दी जाएगी। साथ ही राष्ट्रीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भिंड जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उद्योतगढ़ के 10वीं के विद्यार्थी दीपक वर्मा को 25 हजार की विशेष समान निधि दी जाएगी।
इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर पांचवें स्थान पर रहीं बालाघाट जिले के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लांजी की छात्रा शिरोमणी दहीकर तथा 31वां स्थान प्राप्त करने वाले भोपाल जिले के कक्षा 7वीं के विद्यार्थी आरुष नाग को 15-15 हजार की विशेष सम्मान निधि प्रदान की जाएगी। इन विद्यार्थियों के साथ ही कार्यक्रम में उनके गाइड शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा।

शुक्रवार को सम्मान समारोह

इस वर्ष का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह शुक्रवार को भोपाल के प्रशासन अकादमी में सुबह 10:30 बजे आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023 के 2 शिक्षकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तरीय समान से विभूषित शिक्षकों को सम्मान राशि 25 हजार रुपए, शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र दिया जाएगा। राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम डॉ. मोहन यादव इस वर्ष के राज्य स्तरीय शिक्षक समान से शिक्षकों को समानित करेंगे। इस अवसर पर स्कूलशिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक

शिक्षक सम्मान समारोह में पिछले वर्ष के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023 से सम्मानित प्रदेश के चयनित शिक्षकों का भी सम्मान किया जायेगा। इनमें सारिका घारू माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल सांडिया, नर्मदापुरम और रतलाम की सीमा अग्निहोत्री शिक्षक सीएम राइज स्कूल विनोबा हायर सेकंडरी स्कूल शामिल हैं। समारोह में इन शिक्षकों को विशेष सम्मान राशि 11 हजार रुपए, शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र से समानित किया जाएगा।

ये शिक्षक भी होंगे समानित

कक्षा 1 से 6 तक

दमोह जिले की शीला पटेल, शाजापुर जिले के वैभव तिवारी, ग्वालियर जिले के बृजेश कुमार शुक्ला, छिंदवाड़ा जिले के राकेश कुमार मालवीय, गुना जिले के राजीव कुमार शर्मा, राजगढ़ के सुरेश कुमार दांगी, खंडवा जिले की नीतू ठाकुर, सिवनी जिले के संजय कुमार रजक।

कक्षा 9 से 12 तक

इंदौर जिले के जगदीश सोलंकी, छिंदवाड़ा जिले की अमिता शर्मा, मंदसौर जिले की कीर्ति सक्सेना, भोपाल जिले के राजेन्द्र जसूजा, उज्जैन जिले की ज्योति तिवारी और शहडोल जिले की अंजना द्विवेदी को शिक्षक समान से समानित किया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / मोहन सरकार ‘लाड़ली बहनों’ की तरह 54 लाख स्टूडेंट्स के खातों में ट्रांसफर करेगी रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो