‘ई-कुंडली’ बनने से होगा फायदा
मध्यप्रदेश के सभी कर्मचारी अधिकारियों का सर्विस रिकॉर्ड डिजिटल करने की प्रक्रिया चल रही है और नए साल से कर्मचारियों को इसकी सौगात मिलने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों की ई कुंडली तैयार होने से कर्मचारियों और विभाग दोनों को ही बड़ी राहत मिलेगी। कर्मचारियों को जहां नियुक्ति से जुड़े तमाम दस्तावेज, उनकी पोस्टिंग, पदोन्नति, शिकायत, विभागीय जांच, सजा और वेतन-भत्तों से जुड़ी जानकारियों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा तो वहीं विभाग को भी फाइलें नहीं पलटानी पड़ेंगी और फाइलों का रखरखाव नहीं करना पड़ेगा। पूरा रिकॉर्ड सामान्य प्रशासन विभाग के ह्यूमन रिसोर्स पोर्टल पर उपलब्ध होगा जिसे आईडी और पासवर्ड के जरिए आसानी से देखा जा सकेगा।
आगजनी में रिकॉर्ड जलने के बाद फैसला
अभी प्रदेश के सभी कर्मचारी अधिकारियों का पूरा सर्विस रिकॉर्ड संबंधित विभाग के मुख्यालयों में होता है। पिछले कुछ सालों में सरकारी दफ्तरों में हुई आगजनी की घटनाओं में कई कर्मचारी अधिकारियों का पूरा सर्विस रिकॉर्ड जल गया था। जिसके कारण अब कर्मचारी अधिकारियों की ई-कुंडली तैयार की जा रही है जिससे कि उन्हें सुरक्षित रखा जा सके।