scriptएमपी में अब किराए में भी सब्सिडी देगी सरकार, 52 सीटर बड़ी बस से लेकर मिनी बसों तक में मिलेगी छूट | MP Government will also give subsidy in bus fare | Patrika News
भोपाल

एमपी में अब किराए में भी सब्सिडी देगी सरकार, 52 सीटर बड़ी बस से लेकर मिनी बसों तक में मिलेगी छूट

MP Government bus fare news बस किराए में भी सब्सिडी देगी सरकार

भोपालOct 27, 2024 / 05:23 pm

deepak deewan

Government will also give subsidy in bus fare in MP

Government will also give subsidy in bus fare in MP

मध्यप्रदेश के बस यात्रियों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार उन्हें बड़ी सुविधा देने जा रही है। प्रदेश के बस यात्रियों को न केवल कई नई लकदक बसें मिलेंगी बल्कि उन्हें किराए में भी खासी रियायत मिलेगी। प्राइवेट बस संचालकों की मनमर्जी पर लगाम लगाने राज्य सरकार प्रदेश में फिर से सरकारी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम विकसित करने की प्लानिंग में लगी है। इसके लिए प्रदेश के तीन विभाग मिलकर योजना तैयार कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश में पुराने एमपी रोडवेज यानि मप्र राज्य परिवहन निगम को पुनर्जीवित किया जा रहा है। इसकी शुरुआत नई इलेक्ट्रिक बसों से की जाएगी। खास बात यह है कि राज्य सरकार इन बसों के किराए में सब्सिडी भी देगी।
सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में 300 नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की योजना बन रही है। इनमें 52 सीटर बड़ी बसों से लेकर 32 सीटर बस और 18 सीटर मिनी बसें भी होंगी। नई इलेक्ट्रिक बसों का संचालन सरकार किसी कंपनी को यह काम सौंपेगी। इन बसों का किराया कम रखा जाएगा। यात्रियों के किराए में राज्य सरकार सब्सिडी देगी। सब्सिडी की राशि कंपनी को दी जाएगी।
प्रदेश में पहले मध्यप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के द्वारा बस संचालन किया जाता था। उसी प्रकार का लोक परिवहन सिस्टम दोबारा विकसित किया जा रहा है। इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाई जा रही है। लोक परिवहन सिस्टम बनाने की योजना बनाने के काम में परिवहन विभाग, नगरीय प्रशासन विकास एवं आवास विभाग जुटे हुए हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी में अब किराए में भी सब्सिडी देगी सरकार, 52 सीटर बड़ी बस से लेकर मिनी बसों तक में मिलेगी छूट

ट्रेंडिंग वीडियो