scriptलाखों किसानों के लिए खुशखबरी ! फिर लागू हो रही है किसानों के बड़े फायदे की योजना, ऐसे मिलेगा लाभ | mp government may start again krishak samadhan yojana | Patrika News
भोपाल

लाखों किसानों के लिए खुशखबरी ! फिर लागू हो रही है किसानों के बड़े फायदे की योजना, ऐसे मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार एक बार फिर कृषक समाधान योजना लागू करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए विभाग की ओर से किसानों की जानकारी मांगी गई है।

भोपालJan 31, 2023 / 06:27 pm

Faiz

News

लाखों किसानों के लिए खुशखबरी ! फिर लागू हो रही है किसानों के बड़े फायदे की योजना, ऐसे मिलेगा लाभ

मध्‍य प्रदेश के लाखों किसानों के लिए राहत की खबर सामने आई है। इस बार के बजट सत्र में मध्य प्रदेश सरकार किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार एक बार फिर कृषक समाधान योजना लागू करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए विभाग की ओर से किसानों की जानकारी मांगी गई है। इसके तहत अगले वित्तीय वर्ष से 10 लाख से ज्यादा किसानों को ब्याज रहित ऋण दिया जा सकेगा। उम संभावना जताई जा रही है कि शिवराज सरकार द्वारा मार्च में पेश होने वाले वर्ष 2023-24 के बजट में इसकी घोषणा की जा सकती है।
पहले ये थे प्रावधान

दरअसल, 15 सालों के बाद सत्ता में आने बाद वर्ष 2018 में कांग्रेस की तत्कालीन कमल नाथ सरकार ने किसान ऋण माफी योजना लागू की थी। इसके तहत सहकारी समितियों के ऋणी किसानों का 2 लाख रुपये तक कर्ज माफ करने का प्रविधान था। पहले चरण में चालू खाते पर 50000 और 2 लाख रुपये तक के कालातीत ऋण को माफ किया गया और दूसरे चरण में चालू खाते पर 1 लाख रुपये की ऋण माफी का प्रविधान था।

 

यह भी पढ़ें- क्लास रूम में ‘पतली कमरिया’ गाने पर डांस, छात्राओं के साथ टीचर ने भी लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

 

डिफाल्टर हुए किसान भी होंगे शामिल

इसकी प्रक्रिया भी शुरू हुई लेकिन मार्च 2020 में कमलनाथ सरकार के गिरने से योजना उधर में लटक गई और लाखाें किसान कर्ज ना चुका पाने के चलते डिफाल्टर हो गए। ऐसे में अब सीएम शिवराज सिंह की घोषणा के अनुसार, एक बार फिर राज्य सरकार चुनावी साल में किसानों को साधने के चलते कृषक समाधान योजना लागू करने जा रही है।खास बात ये है कि इसमें ऋण न चुकाने के कारण डिफाल्टर हुए किसानों को शामिल किया जाएगा, ताकी उन्हें दोबारा से सहकारी समितियों से ब्याज रहित कृषि ऋण, खाद-बीज मिल सके।

 

यह भी पढ़ें- मोबाइल मैनिया : फोन की लत पहुंचा रही अस्पताल, पेरेंट्स को रखना चाहिए इन बातों का ख्याल


इन किसानों को मिलेगा लाभ

इसका ऐलान मार्च में पेश होने वाले मध्य प्रदेश सरकार के बजट सत्र में किया जा सकता है। इस योजना के लागू होने पर राज्य सरकार पर करीब एक हजार करोड़ रुपये का भार आने का अनुमान है। इसमें ऋण माफी योजना के 4 लाख 41 हजार 840 उन किसानों को शामिल किया जाएगा, जिन्हें लाभ नहीं मिला और अन्य डिफाल्टर किसान जुड़ेंगे। इसके लिए सहकारिताा विभाग ने सभी जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों से डिफाल्टर किसानों की जानकारी मांगी गई है।

 

सिस्टम की लाचारी की तस्वीर ! देखें वीडियो

https://youtu.be/aBf3P438Snw

Hindi News / Bhopal / लाखों किसानों के लिए खुशखबरी ! फिर लागू हो रही है किसानों के बड़े फायदे की योजना, ऐसे मिलेगा लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो