IOT तकनीक से पता चलेगी घर में लगे हर उपकरण की खपत
इंटरनेट ऑफ थिंग्स यानी आइओटी (IOT) तकनीक से हर उपकरण बिजली की अपनी खपत को ऐप पर बताएगा। ऊर्जा विभाग के एसीएस मनु श्रीवास्तव का कहना है कि बिजली आपूर्ति और नियंत्रण स्मार्ट तरीके से किया जा रहा है। बिजली ऐप से नियंत्रित होगी। ये देगी राहत
- आइओटी से नियंत्रित खपत में पीक ऑवर्स में उपभोक्ता ज्यादा खपत वाले उपकरणों को बंद कर लोड बैलेंसिंग अपने स्तर पर कर सकता है।
- बिजली की अनियमितता और खर्च का हिसाब मोबाइल ऐप से कर सकता है।
- बिल ज्यादा आ रहा, इस तरह के सवालों के जवाब आसानी से मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें: MP Road Accident: एमपी में भीषण हादसा, बागेश्वर धाम जा रहे थे श्रद्धालु, 5 की मौत, 6 से ज्यादा घायल