scriptदेश में पहली बार हुई पेपरलेस वोटिंग, इस राज्य में डाला गया पहला वोट | MP Election Commission introduced paperless voting process in local body elections | Patrika News
भोपाल

देश में पहली बार हुई पेपरलेस वोटिंग, इस राज्य में डाला गया पहला वोट

MP News: स्थानीय निकाय चुनाव में मतदान प्रक्रिया को पेपरलेस करने की तैयारी मध्य प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयोग ने शुरू कर दी है…..

भोपालSep 12, 2024 / 11:33 am

Astha Awasthi

MP Election Commission

MP Election Commission

MP News: मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थानीय निकाय चुनाव में पेपरलेस मतदान प्रक्रिया की शुरुआत की है। बैरसिया विकासखंड के ग्राम पंचायत रतुआ रतनपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें मतदान की सभी गतिविधियां इलेक्ट्रॉनिकली दर्ज की गईं। ये सरपंच पद के लिए चुनाव हुए। जहां मतदान केंद्र क्रमांक 295 में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पेपरलेस मतदान प्रक्रिया की गई।

मध्यप्रदेश बना पहला राज्य

राज्य निर्वाचन आयोग से मिली ने जानकारी के अनुसार पंचायतों और नगरीय निकायों के सरल, सुगम एवं पारदर्शितापूर्ण मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पेपरलेस बूथ की योजना बनाई गई है। पंचायत निर्वाचन में मतदान केन्द्र पर सभी प्रक्रियाओं को सम्पन्न कराने और रिपोर्टिंग के लिये 26 प्रपत्र भरे जाते हैं।
इनमें थोड़ी भी गलती होने पर अनेक विवाद होते हैं। साथ ही कोर्ट केस भी बनते हैं। पेपरलेस बूथ करने पर इन प्रपत्रों को डिजिटलाइज किया जा रहा है। इसका पहला प्रयोग रतुआ रतनपुर में किया गया, जो पूर्ण रूप से सफल रहा।
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, 5 हजार तक बढ़ेंगे किस्त के रुपए


मतदान का प्रतिशत और मत-पत्र लेखा किया ऑनलाइन

इस प्रक्रिया में मतदाताओं की पहचान और उनके मत देने के रिकार्ड के रूप में हस्ताक्षर और अंगूठा लगाने को इलेक्टॉनिकली किया गया। मतदान का प्रतिशत और मत-पत्र लेखा ऑनलाइन किया गया। मतदान का प्रतिशत हर 2 घंटे में ऑनलाइन सभी प्लेटफॉर्म पर प्राप्त हो रहा है।
वोटिंग खत्म के बाद अभ्यर्थियों और मतदान अभिकर्ताओं को मत-पत्र लेखा भी उनके ई-मेल आईडी पर दिए गए। इस पेपरलेस बूथ की संकल्पना को आगे साकार करने के लिये हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिससे भविष्य में यह व्यवस्था पूरे प्रदेश के मतदान केन्द्रों पर लागू कर सकें।

Hindi News / Bhopal / देश में पहली बार हुई पेपरलेस वोटिंग, इस राज्य में डाला गया पहला वोट

ट्रेंडिंग वीडियो