scriptMP Corona Update: कोरोना वायरस के नये वैरियेंट को लेकर अलर्ट, एमपी में कम हो रहा है कोरोना का कहर | mp corona update positive 232319 and 3490 death Alert for new variants | Patrika News
भोपाल

MP Corona Update: कोरोना वायरस के नये वैरियेंट को लेकर अलर्ट, एमपी में कम हो रहा है कोरोना का कहर

कोरोना वायरस के नये वैरियेंट को लेकर अलर्ट, मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के 1035 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 232319 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3490पहुंची है।

भोपालDec 22, 2020 / 08:10 am

Hitendra Sharma

a.png

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के नये वैरियेंट को लेकर सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 1035 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 232319 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3490 पहुंची है।

इंदौर पहले पायदान पर
आर्थिक राजधानी इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान 386 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51949 हो गई है। जबकि, यहां संक्रमण का शिकार होकर अब तक 840 लोग जान गवां चुके हैं। इंदौर में 47031 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। अभी कुल 4078 एसेटिव केस हैं।

राजधानी भोपाल दूसरे नम्बर पर
राजधानी भोपाल में कोरोना के 24 घंटों के दोरान 219 नए मामले सामने आए। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37497 हो गई है। शहर में अब तक कोरोना के 557 संक्रमित अपनी जान गवा चुके हैं। राहत की बात ये है कि, इनमें से 34718 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, शहर में अब भी 2222 एक्टिव केसेज हैं।

प्रदेश के अन्य जिले जहां अब भी बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या

1- ग्वालियर में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 15615 हो गई है। शहर में अब तक 192 मरीजों की मौत हो चुकी है। शहर में अब तक 15051 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 372 केसेज अब भी एक्टिव हैं।

2- जबलपुर में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 15102 हो चुकी है। जबकि, 236 मरीजों की अब तक जान जा चुकी है। शहर में अब तक 14449 मरीज अब तक पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। जबकि अब तक शहर में 417 केसेज एक्टिव हैं।

3- सागर में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 4808 हो गई है। इनमें से 145 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 4465 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 198 केस अब भी एक्टिव हैं।

4- खरगौन में अब तक कोरोना के संक्रमितों की संख्या 4817 हो गई है। इनमें से 89 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 4552 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 176 केस अब भी एक्टिव हैं।

5- उज्जैन में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 4460 हो गई है। जिले में अब तक 101 मरीज अपनी जान गवा चुके हैं। साथ ही 4134 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि, शहर में अब भी 225 एक्टिव केस हैं।

6- रतलाम में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 4148 हो चुकी है। इनमें से 74 मरीज की मौत हो गई है। वहीं, 3815 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 259 केस अब भी एक्टिव हैं।
7- धार में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 3682 हो गई है। इनमें 54 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। जबकि, 3475 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल, शहर में अब भी 153 केस एक्टिव हैं।
8- रीवा में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 3675 हो गई है। इनमें से 33 मरीजों को मौत हो चुकी है। जबकि, 3464 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल, जिले में अब भी 178 केस एक्टिव हैं।
9- होशंगाबाद में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 3481 हो चुकी है। यहां 57 मरीज की मौत भी हो चुकी है। इनमें से 3362 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 62 केस अब भी एक्टिव हैं।
10- शिवपुरी में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 3433 हो गई है। इनमें से 28 मरीज को मौत भी हो चुकी है। जबकि, 3338 लोग अब तक पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 67 केस अब भी एक्टिव हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y7zeg

Hindi News / Bhopal / MP Corona Update: कोरोना वायरस के नये वैरियेंट को लेकर अलर्ट, एमपी में कम हो रहा है कोरोना का कहर

ट्रेंडिंग वीडियो