scriptकूरियर से डिलीवर हुई पिस्तौल, गोली मारने से पहले जलाए पटाखे… बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए बनाया गया था ‘मास्टर प्लान’ | Pistol delivered by courier, firecrackers lit before shooting master plan was made to kill Baba Siddiqui | Patrika News
राष्ट्रीय

कूरियर से डिलीवर हुई पिस्तौल, गोली मारने से पहले जलाए पटाखे… बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए बनाया गया था ‘मास्टर प्लान’

Baba Siddique Shot Dead in Mumbai: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और एनसीपी अजित पवार गुट से जुड़े बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई।

मुंबईOct 14, 2024 / 11:46 am

Shaitan Prajapat

Baba Siddique Shot Dead in Mumbai: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और एनसीपी अजित पवार गुट से जुड़े बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस समय घटी जब वह मुंबई स्थित अपने बेटे के आफिस से बाहर निकल रहे थे। आरोपियों ने पेट और छाती में गोली लगने के बाद सिद्दीकी को लीलवती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद राजनीतिक भी तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग की गई थी।

कूरियर से डिलीवर हुई पिस्तौल

बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर लगातार एक के बाद एक खुलासे हो रहे है। बताया जा रहा है कि इस काम को अंजाम देने के लिए शूटर्स को एडवांस पेमेंट की गई थी। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला पाया है कि यह पेमेंट किसने और कितना किया था। बताया जा रहा है कि गोली मारने से पहले आरोपियों ने पटाखे जलाए।

यह भी पढ़ें

Delhi Congestion Tax: अब दिल्ली में घुसते ही लगेगा टैक्स? जानें Odd-Even के बाद क्या प्लानिंग ला रही है आतिशी सरकार


एडवांस में हुआ था पेमेंट

सूत्रों के मुताबिक, शूटर्स ने बाबा सिद्दीकी के घर और उनके दफ्तर की लंबे समय से रेकी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि हमलावरों को बीते दिनों एक आर्म्स डीलर ने कूरियर एजेंट (एक डिलीवरी मैन) की मदद से बंदूक की डिलीवरी हुई। इस बंदूक के लिए भी पहले ही पैसे दि गए थे।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन

हाल ही में एक चौंकाने वाले घटना में आरोपियों ने दावा किया है कि वे ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग’ से संबंधित हैं और उन्होंने मुंबई के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या की है। पुलिस जांच के दौरान इन आरोपियों ने यह बयान दिया, जिसके बाद मामला और अधिक गंभीर हो गया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है, और यह दावा इस गैंग के आतंक और उसके नेटवर्क को लेकर चिंताएं बढ़ा रहा है। इस मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों के इस दावे में कितनी सच्चाई है, और उनका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से वास्तविक संबंध है या नहीं।

Hindi News / National News / कूरियर से डिलीवर हुई पिस्तौल, गोली मारने से पहले जलाए पटाखे… बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए बनाया गया था ‘मास्टर प्लान’

ट्रेंडिंग वीडियो