कूरियर से डिलीवर हुई पिस्तौल
बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर लगातार एक के बाद एक खुलासे हो रहे है। बताया जा रहा है कि इस काम को अंजाम देने के लिए शूटर्स को एडवांस पेमेंट की गई थी। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला पाया है कि यह पेमेंट किसने और कितना किया था। बताया जा रहा है कि गोली मारने से पहले आरोपियों ने पटाखे जलाए।
एडवांस में हुआ था पेमेंट
सूत्रों के मुताबिक, शूटर्स ने बाबा सिद्दीकी के घर और उनके दफ्तर की लंबे समय से रेकी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि हमलावरों को बीते दिनों एक आर्म्स डीलर ने कूरियर एजेंट (एक डिलीवरी मैन) की मदद से बंदूक की डिलीवरी हुई। इस बंदूक के लिए भी पहले ही पैसे दि गए थे।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन
हाल ही में एक चौंकाने वाले घटना में आरोपियों ने दावा किया है कि वे ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग’ से संबंधित हैं और उन्होंने मुंबई के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या की है। पुलिस जांच के दौरान इन आरोपियों ने यह बयान दिया, जिसके बाद मामला और अधिक गंभीर हो गया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है, और यह दावा इस गैंग के आतंक और उसके नेटवर्क को लेकर चिंताएं बढ़ा रहा है। इस मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों के इस दावे में कितनी सच्चाई है, और उनका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से वास्तविक संबंध है या नहीं।