scriptMp By Election 2024: एमपी में होंगे उपचुनाव, तारीख को लेकर यह है अपडेट | mp by election 2024 vijaypur and budhni assembly seat by polls date election commission press conference | Patrika News
भोपाल

Mp By Election 2024: एमपी में होंगे उपचुनाव, तारीख को लेकर यह है अपडेट

mp by election 2024: मुख्य चुनाव आयोग दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों का ऐलान कर देंगे…। इसी बीच मध्यप्रदेश के उपचुनावों की भी घोषणा हो सकती है…।

भोपालOct 15, 2024 / 10:01 am

Manish Gite

mp by election 2024
mp by election 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो रहा है। इसी के साथ ही मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान संभव है। मुख्य चुनाव आयोग दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर दो राज्यों के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर देंगे।
मध्यप्रदेश के बुदनी (budhni) और विजयपुर विधानसभा सीट (vijaypur vidhansabha seat) में उपचुनाव (by election) होने वाले हैं। बुदनी सीट से शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने इस्तीफा दिया था, वे केंद्र में मंत्री बन गए। ऐसे में अब उनकी सीट पर उपचुनाव होने वाला है। वहीं विजयपुर में रामनिवास रावत कांग्रेस विधायक रहते हुए इस्तीफा देकर भाजपा (bjp) में शामिल हो गए थे। अब वे भाजपा सरकार में वन मंत्री हैं। विजयपुर सीट पर भी उपचुनाव होने वाला है।

विजयपुर से रावत तय, बुदनी यह है तीन नाम

विजयपुर और बुदनी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार को भाजपा कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। मंत्री रामनिवास रावत का नाम विजयपुर के लिए लगभग तय है।
बुदनी के लिए चर्चा के बाद पैनल तैयार किया गया है। अंतिम निर्णय के लिए केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है। बुदनी से तीन नाम बुदनी प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल विस सीटों में से एक है। यहां से पूर्व सीएम शिवराज सिंह विधानसभा पहुंचते रहे हैं। वे अब सांसद और केंद्र में मंत्री हैं। लिहाजा शिवराज का सियासी वारिस कौन होगा ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है। यहां शिवराज के बेटे कार्तिकेय भी सक्रिय रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता भी प्रदेश नेतृत्व से उन्हें टिकट देने की मांग कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक चुनाव समिति ने जो तीन नामों का पैनल तैयार किया है, उनमें पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, कार्तिकेय सिंह चौहान और राजेंद्र सिंह राजपूत के नाम शामिल हैं।

Politics: शीर्ष नेतृत्व ने दिया संदेश, सीएम मोहन यादव का कद बढ़ा है

कांग्रेस: बुदनी क्षेत्र में की रायशुमारी

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित समिति के पदाधिकारी सोमवार को बुदनी पहुंचे। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल शामिल हैं। उन्होंने लाड़कुई, भैरुंदा एवं गोपालपुर में ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। मंगलवार को शेष बचे ब्लॉक में बैठक में होगी। पार्टी इस सीट से किसी युवा को चुनाव मैदान में उतारेगी। बैठक के दौरान पूछा जा रहा है कि कौन उपयुक्त उम्मीदवार होगा।
श्योपुर जिले की विजयपुर सीट के लिए मंगलवार से रायशुमारी होगी। समिति में एआइसीसी सचिव मप्र सह-प्रभारी चंदन यादव, राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव और लोकसभा प्रत्याशी नीटू सिकरवार सदस्य हैं।

Hindi News / Bhopal / Mp By Election 2024: एमपी में होंगे उपचुनाव, तारीख को लेकर यह है अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो