मतदान दल रवाना
बता दें कि श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कल मतदान होगा, जिसके लिए आज मंगलवार 12 नवंबर को सुबह 7 बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों को सामग्री वितरण के बाद रवाना किया। वहीं प्रशासन की ओर से मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।कड़ी सुरक्षा में 2800 कर्मचारी-अधिकारियों की ड्यूटी
बता दें कि इन दोनों ही सीटों पर चुनाव के लिए करीब 2800 कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। दोनों ही सीटों पर कुल 5,31,616 मतदाता अपना कीमती वोट का उपयोग कर अपने नए विधायक का चुनाव करेंगे। दोनों जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर ने अपनी निगरानी में मतदान दलों को रवाना किया। दोनों ही विधान सभा सीट पर मतदान दल पहुंच गए हैं और वोटिंग के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।बुदनी में कितने वोटर्स
महिला वोटर्स 1.29 लाखपुरुष वोटर्स 1.39 लाख
कुल वोटर्स- 2.68 लाख
ये चेहरे मैदान में
1.रमाकांत भार्गव- बीजेपी2.राजकुमार पटेल- कांग्रेस
3.अर्जुन आर्य- सपा
4.अजय सिंह राजपूत- करणी सेना
5.आनंद कुमार श्याम- राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी
6.धर्मेंद्र सिंह पंवार- राइट टू रिकॉल पार्टी
7.राम प्रसाद पटेल- क्रांति जनशक्ति पार्टी
8.साधना उईके- भारत आदिवासी पार्टी
9.निर्दलीय- 12 उम्मीद्वार
विजयपुर में कितने वोटर्स
महिला वोटर्स- 1.20 लाख
पुरुष वोटर्स- 1.33 लाख
कुल वोटर्स- 2.54 लाख
मैदान में 11 उम्मीद्वार
1.वन मंत्री रामनिवास रावत- बीजेपी
2.मुकेश मल्होत्रा- कांग्रेस
3.नेतराम सहरिया- भारत आदिवासी पार्टी
4.भारती पचौरी- आजाद समाजवादी पार्टी (कांशीराम)
5.मंजू आदिवासी- राष्ट्रीय जन आवास पार्टी
6.निर्दलीय उम्मीद्वार- 6
चुनाव आयोग के निर्देशों का सख्ती से हो पालन
मंगलवार सुबह से ही मतदान दलों को रवाना करने के लिए विजयपुर और बुदनी विधानसभा मुख्यालय पर अधिकारियों की टीम जुटी रहीं। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें चुनाव आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।