MP Board Result 2024 : 10वीं – 12वीं के बोर्ड रिजल्ट की आ गई तारीख, सबसे पहले यहां जानें
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स रिजल्ट घोषित होते ही अपने नतीजे एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
MP Board Result 2024 : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमपी बोर्ड हाईस्कूल और हायर सेकंड्री के परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल 2024 को जारी किये जा सकते हैं। ऐसे में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स अपने नतीजे एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर डायरेक्ट चेक कर सकते हैं।
आपको याद दिला दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से पिछली बार भी 12वीं कक्षा का रिजल्ट 25 मई को ही जारी किया गया था। लेकिन इस बार दोनों बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे एक महीने पहले ही जारी किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले साल एमपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 55.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। जबकि, 10वीं का रिजल्ट 63.29 फीसदी रहा था।
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी और 12वीं की 6 फरवरी से 5 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। इस दौरान बोर्ड परीक्षा में कुल 9,92,101 छात्र और 7,48,238 छात्राओं ने हिस्सा लिया है।
Hindi News / Bhopal / MP Board Result 2024 : 10वीं – 12वीं के बोर्ड रिजल्ट की आ गई तारीख, सबसे पहले यहां जानें