इससे पहले भोपाल शहर में शुक्रवार को कुछ स्थानों पर जबकि शनिवार दोपहर को तकरीबन पूरे भोपाल में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया है और और लोगों राहत की सांस ली। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का रुख कुछ इसी तरह का रहेगा, जिसके चलते थोड़ी बहुत बारिश हो सकती है।
वहीं माना जा रहा है 12 जून से बारिश की शुरूआत हो जाएगी जो करीब 2 से 3 दिनों तक हर रोज सुबह व शाम होती रहेगी। जबकि इसके बाद यानि 15 जून से आसमान खुलेगा जिसके चलते बादलों की ओट से आने वाला सूरज 16 जून तक तीखी यानि चुभने वाली गर्मी दिखाएगा।
इधर, 16 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी…
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून अनुमान से एक दिन पहले 9 जून को ही मुंबई में दस्तक दे चुका है। अब यह महाराष्ट्र से गुजरात और मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रहा है।
वहीं मौसम में आ रहे बदलाव को देखते हुए आज यानि रविवार को मौसम विभाग ने राजस्थान समेत देश के 16 राज्यों में तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं,दिल्ली-एनसीआर में शनिवार शाम से मौसम का मिजाज अचानक बदला गया। इस दौरान यहां करीब 70 किमी/घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली। इसके चलते शाम 5 बजे ही अंधेरा सा छा गया और बारिश हुई।
अचानक हुउ इस खराब मौसम के कारण दिल्ली आने वाली 27 फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा। वहीं, उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में तूफान-बिजली गिरने से 26, महाराष्ट्र के ठाणे में 3 और केरल में 6 लोगों की मौत हो गई।
वहीं मौसम में हुए बदलाव को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर बताया कि शनिवार को आंधी-तूफान की वजह से दृश्यता अचानक घट गई। जिसके चलते शाम 5 से 6 बजे के बीच आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली 35 फ्लाइट नजदीकी एयरपोर्ट भेजी गईं। इसके बाद उड़ानें सामान्य हो गईं।
– मौसम बदलने से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, मेरठ, बागपत और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट आई। हफ्तेभर से भीषण गर्मी और उमस झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली।
– मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून अनुमान से एक दिन पहले 9 जून को ही मुंबई में दस्तक दे चुका है। अब यह महाराष्ट्र से गुजरात और मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रहा है।