scriptआफरीदी के साथ फिजिकल रिलेशन, 3 महीने से प्रेग्नेंट है ये मॉडल | Model Arshi khan claims had sex with shahid afridi | Patrika News
भोपाल

आफरीदी के साथ फिजिकल रिलेशन, 3 महीने से प्रेग्नेंट है ये मॉडल

भोपाल की एक्ट्रेस और मॉडल अर्शी खान ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के साथ जिस्मानी रिश्ते की बात कह कर सनसनी फैला दी है।

भोपालMar 18, 2016 / 12:37 pm

Nitesh Tripathi

bhopal,Model,Arshi khan,claims,sex,shahid afridi,p

bhopal,Model,Arshi khan,claims,sex,shahid afridi,preganant


भोपाल। भोपाल की एक्ट्रेस और मॉडल अर्शी खान ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के साथ जिस्मानी रिश्ते की बात कह कर सनसनी फैला दी है। अर्शी का कहना है कि शाहिद आफरीदी इनके बॉयफ्रेंड हैं और वो उनके साथ शारीरिक संबंध भी बना चुकी हैं। अर्शी खान ने ये भी कहा कि वो तीन महीने की प्रेग्नेंट हैं और उनके गर्भ में पल रहा बच्चा शाहिद आफरीदी का है। यह भी पढ़ें: सुहागरात पर क्यों दूध पीने की प्रथा, जानिए यहां


यह भी पढ़ें: RSS HOMOSEXUALITY को नहीं मानता अपराध, यूथ बोला ‘यही है आजादी’
अर्शी द्वारा दिए गए इंटरव्यू कई वेबसाइट पर चल रहे हैं जिसमें इस मॉडल द्वारा ये दावा किया गया है कि शाहिद उन्हें अपनी पत्नी मानते हैं। हम दोनों की काफी व्यस्तताएं हैं इसलिए हम दोनों फ़िलहाल अलग-अलग रह रहे हैं।’ भोपाल में पली बढ़ी अर्शी सार्वजनिक तौर पर आफरीदी के साथ सेक्स करने की बात कबूल चुकी हैं। उनका ये भी कहना है कि अगर उनके गर्भ में पल रहे बच्चे की डिलेवरी यहीं हो तो उन्हें ज्यादा ख़ुशी होगी।

Model

अर्शी ने पिछले साल एक ट्वीट किया था जिससे पाकिस्तान में काफी बवाल मचा था। इस मॉडल ने लिखा था कि उनके आफरीदी के साथ फिजिकल रिलेशन्स हैं। इसके खिलाफ अर्शी को लेकर पाकिस्तान के एक मदरसे से फतवा भी जारी किया गया था। आगामी 19 मार्च को भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले के लिए वो फ़िलहाल कोलकाता में हैं और वहां से आफरीदी को सपोर्ट करेंगी। आफरीदी के भारत में ज्यादा प्यार मिलने के बयान पर अर्शी का कहना है कि उनका इशारा मेरी ओर था।

Hindi News / Bhopal / आफरीदी के साथ फिजिकल रिलेशन, 3 महीने से प्रेग्नेंट है ये मॉडल

ट्रेंडिंग वीडियो