scriptमोबाइल या कम्प्यूटर में मौजूद डाटा हमेशा रहेगा सुरक्षित, बस रख लें इन बातों का ध्यान | Mobile or Computer data will be safe know tips | Patrika News
भोपाल

मोबाइल या कम्प्यूटर में मौजूद डाटा हमेशा रहेगा सुरक्षित, बस रख लें इन बातों का ध्यान

आपके मोबाइल या कम्प्यूटर में मौजूद खास डाटा हमेशा रहेगा सुरक्षित, बस रखें इन बातों का ध्यान

भोपालJan 29, 2020 / 05:54 pm

Faiz

informative news

मोबाइल या कम्प्यूटर में मौजूद डाटा हमेशा रहेगा सुरक्षित, बस रख लें इन बातों का ध्यान

भोपाल/ ये युग डिजिटल का है। जैसे जैसे हम इस दौर में बढ़ते जाएंगे हमारी डिपेंडेंसी डिजिटल की ओर बढ़ती जाएगी। क्योकि, डिडिटल होकर कोई व्यक्ति किसी एक स्थान पर रहकर पूरी दुनिया से कनेक्ट हो सकता है। उसके लिए कई काम बहुत आसान हो जाते हैं। वैसे भी आजकल के इस भागदौड़ भरे जीवन में कामों की आसानी हर व्यक्ति की जरूरत बन चुकी है। फिर भले ही वो नेट बैंकिंग हो या फिर कीसी सामान की घर बैठे खरीदारी।आजकल देश की बड़ी आबादी ऐसे कई काम घर बैठे अपने मोबाइल या कम्प्यूटर और लैपटॉप पर ही पूरे कर लेता है।

 

पढ़ें ये खास खबर- Facebook पर बनाएं अच्छे दोस्त, बढ़ेगी Fan Following


जितना फायदेमंद है उससे कई ज्यादा है नुकसान

मीडिया या सोशल मीडिया के माध्यम से दुनियाभर की जानकारी हो या फिर किसी को पैमेंट, आजकल ये सब कुछ मोबाइल के जरिए ही पूरा हो रहा है। इतना ही नहीं, अब लोग अपना जरूरी डाटा भी मोबाइल या कंप्यूटर पर ही सेव करके रखते हैं। लेकिन, ये भी सत्य है कि, डिजिटल प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनने से हमारे लिए जितनी आसानियां बढ़ी हैं। उससे कई ज्यादा इसके कारण हमारी मुश्किलें भी बढ़ी हैं। इसमें सबसे बड़ा डर मोबाइल या सिस्टम से जरूरी डाटा या कोई पर्सनल इन्फॉर्मेशन लीक होने का है। इसका एक बड़ा कारण लोगों द्वारा कई तरह की एप्लिकेशन का डाउनलोड किया जाना है। वहीं, कई लोगों द्वारा प्राइवेसी के लिए किसी तरह के सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल न करना भी है।

 

पढ़ें ये खास खबर- WhatsApp के इन खास फीचर्स के बारे में जानते हैं आप? इस तरह करें इस्तेमाल


ऐसे लीक हो सकता है आपका जरूरी डाटा

भोपाल के एक्सपर्ट रिक्की गोयल ने बताया कि, अकसर लोग अपना जरूरी डाटा मोबाइल या कम्प्यूटर, लेपटॉप में ही स्टोर करके रखते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा डाटा लीक इन्ही माध्यमों से होता है। क्योंकि, ज्यादातर लोग अपनी जरूरत के कई एप्स अपने मोबाइल या कंप्यूटर में रखते हैं, जिसका ये समय समय पर इस्तेमाल करते रहते हैं। लेकिन, यही एप्स इंस्टॉल होने से पहले आपसे आपके स्टोरेज से संबंधित चीजों के एक्सेस मांगते हैं। जिसे आप आई एग्री पर क्लिक करके परमीशन दे देते हैं। जेसे ही आप इन संबंधित चीजों पर एप को एक्सेस देते हैं, उसी समय आपके फोन से संबंधित डाटा एप मेमोरी में स्टोर हो जाता है। यानी आपके मोबाइल के संबंधित डाटा का इस्तेमाल वो एप भी जरूरत के अनुसार कर सकता है। यहीं से मोबाइल के जरिये आपका डाटा लीक हो जाता है।

 

पढ़ें ये खास खबर- रात में घर की लाइट जलाकर सोना चाहिए या नहीं? जानिए इसके फायदे और नुकसान


ये सावधानियां लीक होने से बचाएंगी आपका डाटा

– वॉट्सएप और फेसबुक पर आने वाली अननोन लिंक, फाइल, म्यूजिक और वीडियो को ओपन करने से बचें। कई बार ऐसी लिंक्स खोलने पर ही आप अपने फोन के डाटा का एक्सेस दे देते हैं।

– किसी भी एप का इस्तेमाल बेहद जरूरी होने पर ही करें। साथ ही उसकी रेटिंग का भी ध्यान रखें। कम रेटिंग यानी कम विशवसनियता।

– फोन का पासवर्ड लगातार चेंज करते रहें।

– कम्प्यूटर पर माइक्रोसॉप्ट बिट लॉकर और फोल्डर लॉक जैसे सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें।

– कार्ड के कोड, एटीएम पिन की जानकारी और अन्य जरूरी पासवर्ड को मोबाइल में सेव न रखें।

– स्मार्टफोन पर सिक्योर माय डाटा के साथ समय-समय पर एंटी वायरस एप की रन करना चाहिए, जिससे मालवेयर और रिस्की लिंक ऑटो डिलीट होती रहती हैं।

Hindi News / Bhopal / मोबाइल या कम्प्यूटर में मौजूद डाटा हमेशा रहेगा सुरक्षित, बस रख लें इन बातों का ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो