scriptस्टोर रूम में इस हाल में मिली एमबीए स्टूडेंट कि हैरान रह गए लोग | MBA student hanged herself in Ashoka Garden Bhopal | Patrika News
भोपाल

स्टोर रूम में इस हाल में मिली एमबीए स्टूडेंट कि हैरान रह गए लोग

अशोका गार्डन इलाके में बीस वर्षीय युवती रह रही थी, एमबीए कर रही छात्रा ने फांसी लगाई, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

भोपालJan 16, 2023 / 10:13 am

deepak deewan

mba_student.png

एमबीए कर रही छात्रा ने फांसी लगाई

भोपाल. राजधानी के एक व्यस्त इलाके में एमबीए स्टूडेंट इस हाल में मिली कि लोग हैरान रह गए. एमबीए स्टूडेंट बीस वर्षीय युवती थी और मनोयोग से पढ़ाई कर रही थी. उसके जीवन में सबकुछ सामान्य चल रहा था कि अचानक एमबीए कर रही इस छात्रा ने फांसी लगा ली. घर में स्टोर रूम में एमबीए स्टूडेंट को इस हाल में देख हर कोई सन्न रह गया. पुलिस को एमबीए स्टूडेंट का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अशोका गार्डन इलाके में बीस वर्षीय युवती ने फांसी लगा ली। वह घर की छत पर बने स्टोर रूम में गई और वहां फांसी के फंदे पर झूल गई। वह एमबीए की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस को उसके पास से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसका मोबाइल भी कमरे में रखा मिला है।

पुलिस के मुताबिक इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहने वाली 20 वर्षीय युवती एमबीए की पढ़ाई कर रही थी। इस साल उसका आखिरी सेमेस्टर था। उसके पिता मसाले की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि ऐश्वर्या रोज की तरह सामान्य व्यवहार ही कर रही थी.

वह रोजाना की तरह नहाने का बोलकर छत पर गई थी। घर की छत पर बने बाथरूम में ही वह नहाती थी. छत पर एक स्टोर रूम भी है जहां जाकर उसने फांसी लगा ली। जब बहुत देर तक नीचे नहीं आई तो वारदात का पता चला. तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया गया. पुलिस इस मामले की अब जांच कर रही है.

https://youtu.be/z-odW3L3cnA

Hindi News / Bhopal / स्टोर रूम में इस हाल में मिली एमबीए स्टूडेंट कि हैरान रह गए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो