पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अशोका गार्डन इलाके में बीस वर्षीय युवती ने फांसी लगा ली। वह घर की छत पर बने स्टोर रूम में गई और वहां फांसी के फंदे पर झूल गई। वह एमबीए की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस को उसके पास से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसका मोबाइल भी कमरे में रखा मिला है।
पुलिस के मुताबिक इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहने वाली 20 वर्षीय युवती एमबीए की पढ़ाई कर रही थी। इस साल उसका आखिरी सेमेस्टर था। उसके पिता मसाले की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि ऐश्वर्या रोज की तरह सामान्य व्यवहार ही कर रही थी.
वह रोजाना की तरह नहाने का बोलकर छत पर गई थी। घर की छत पर बने बाथरूम में ही वह नहाती थी. छत पर एक स्टोर रूम भी है जहां जाकर उसने फांसी लगा ली। जब बहुत देर तक नीचे नहीं आई तो वारदात का पता चला. तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया गया. पुलिस इस मामले की अब जांच कर रही है.