scriptनेता प्रतिपक्ष को इलाज की जरूरत : महापौर | Mayor's Alok Sharma statement | Patrika News
भोपाल

नेता प्रतिपक्ष को इलाज की जरूरत : महापौर

 आयुक्त द्वारा शिकायत करने के कदम को सही ठहराया, कहा नेता प्रतिपक्ष के इलाज का खर्च उठाएगा नगर निगम

भोपालNov 19, 2016 / 12:20 pm

Anwar Khan

Mayor, Alok Sharma, cleaning campaigns, Bhopal, MP

Mayor, Alok Sharma, cleaning campaigns, Bhopal, MP, municipal, clean Bhopal, Greenery, Bhopal News

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर को इलाज की जरूरत है। वे बार-बार निगम आयुक्त छवि भारद्वाज से बदसलूकी कर रहे हैं। यह बात महापौर आलोक शर्मा ने कही। नेता प्रतिपक्ष पर हमला बोलते हुए महापौर ने कहा कि नगर निगम नेता प्रतिपक्ष के इलाज का खर्च नगर निगम उठाने को तैयार है।

गौरतलब है कि 14 नवंबर को आयोजित मेरा प्रण, भोपाल नम्बर वन अभियान की लॉचिंग कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष सगीर ने मंच पर बोलने का मौका नहीं मिलने से न सिर्फ कार्यक्रम का बहिष्कार किया था, बल्कि वहां बयानबाजी की और कार्यक्रम स्थल के बाहर बैठकर धरना भी दिया था। इससे पहले भी सगीर सरकारी कार्यक्रमों में इस तरह की प्रतिक्रिया कर चुके हैं। बार-बार हो रहे घटनाक्रमों को देखते हुए निगम आयुक्त भारद्वाज ने इसकी लिखित शिकायत संभागायुक्त अजातशत्रु श्रीवास्तव से की है। शिकायत होने के बाद जब नेता प्रतिपक्ष से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने निगम आयुक्त के खिलाफ कभी भी कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार किया। सगीर ने शिकायत के पीछे महापौर की साजिश होना बताया था। सगीर के इस आरोप के बाद ही महापौर ने सगीर को इलाज की जरूरत बताई है।

Hindi News / Bhopal / नेता प्रतिपक्ष को इलाज की जरूरत : महापौर

ट्रेंडिंग वीडियो