scriptMP NEWS: सतपुड़ा भवन के बाद मंत्रालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज खाक | massive fire breaks out in madhya pradesh secretariat vallabh bhawan | Patrika News
भोपाल

MP NEWS: सतपुड़ा भवन के बाद मंत्रालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज खाक

MP Secretariat Building Fire- मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रालय में लगी भीषण आग में जल गए कई महत्वपूर्ण दस्तावेज…। आग बुझाने के लिए आसपास के जिलों से भी बुलाई गई फायर ब्रिगेड…।

भोपालMar 09, 2024 / 12:12 pm

Manish Gite

massive_fire_in_vallabh_bhawan.png

भोपाल के मंत्रालय भवन (वल्लभ भवन) में शनिवार को सुबह लगी भीषण आग।

massive fire in madhya pradesh vallabh bhawan- मध्यप्रदेश के मंत्रालय वल्लभ भवन में शनिवार को सुबह भीषण आग लग गई। हवा के कारण आग तीन मंजिलों तक पहुंच गई। आग इतनी भीषण थी पूरे मंत्रालय के आसपास काला धुआं फैल गया। बताया जा रहा है कि यहां बड़ी संख्या में सरकारी दस्तावेज पूरी रह से जलकर खाक हो गए हैं। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों के अलावा भोपाल के आसपास के जिलों से भी फायर फाइटर वाहन बुलाए गए हैं। सीएम मोहन यादव ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

मध्यप्रदेश के मंत्रालय में शनिवार को सुबह भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में तीन मंजिल आ गई। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के क्षेत्र में काला धुआं फैल गया था। आग की लपटें नर्मदापुरम रोड से भी नजर आ रही थी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां लगाई गई हैं। बताया जा रहा है कि आग वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग में लगी, जिसमें कई विभागों के दस्तावेज रखे हुए थे। कई दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आग पुरानी फाइलों और कचरे के ढेर के कारण लगी है। इस बिल्डिंग में राज्य सरकार का सचिवालय है और कई विभाग हैं।


बताया जा रहा है कि यह आग इतनी बढ़ गई है कि भोपाल नगर निगम, भोपाल एयरपोर्ट, मंडीदीप इंडस्ट्रियल एरिया, रायसेन, सीहोर, विदिशा, औबेदुल्लागंज से दर्जनों फायर फाइटर वाहन बुलाए गए हैं। शनिवार को सरकारी अवकाश का दिन है, लेकिन मुख्य सचिव ने कई विभागों के सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

https://youtu.be/qEfft_7-dYc

 

बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी उस समय दफ्तर में कुछ सरकारी कर्मचारी भी आए हुए थे। आग के कारण अफरा-तफरी मच गई, कई कर्मचारी जान बचाने के लिए वल्लभ भवन से दौड़कर बाहर आ गए। इस दौरान बताया जा रहा है कि कई कर्मचारी काले धुएं के कारण बाहर नहीं निकल पाए और वल्लभ भवन में भी फंस गए हैं। प्रशासन का अमला उन लोगों को को ढूंढने का प्रयास कर रहा है। खबर यह है कि अवकाश के बावजूद कई कर्मचारियों को तत्काल वल्लभ भवन पहुंचने के निर्देश चीफ सेक्रेटरी ने दिए हैं।

 

भोपाल जोन-2 की डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने मीडिया को बताया कि फोर्स तुरंत पहुंच गई थी। शहर में जितनी भी फायर ब्रिगेड है, उन्हें तत्काल बुलवा लिया गया है। दूसरी और तीसरी मंजिल की आग पर काबू पा लिया गया है। चौथी मंजिल पर आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। एसडीआरएफ की टीम वल्लभ भवन के भीतर गई हुई है। देखा जा रहा है कि कोई कर्मचारी भीतर फंसा होगा तो उसे बाहर निकाल लिया जाएगा। आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

 

 

इधर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने वल्लभ भवन में भीषण आग की जांच कराने के निर्देश दे दिए हैं। डा. मोहन यादव ने कहा है कि आज मंत्रालय में एक बिल्डिंग में आग लगने की जानकारी मिली है घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य सचिव को मानीटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज न जलें। आग पर काबू पाने के साथ ही घटना के कारणों की जानकारी प्राप्त की जाए। यादव ने कहा कि कलेक्टर ने बताया है कि आग पर काबू पा लिया है। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसका भी ध्यान रखा जाए।

Hindi News / Bhopal / MP NEWS: सतपुड़ा भवन के बाद मंत्रालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज खाक

ट्रेंडिंग वीडियो