भोपाल

बैरागढ़ स्टेशन में मैनुअल दिक्कतें हुईं खत्म र्ईआई पैनल से शुरू हुआ संचालन

भोपाल, संतनगर. संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर विकास कार्यों तेजी से चल रहे हैं। स्टेशन अमृत भारत योजना का हिस्सा है। तीसरी रेल लाइन का काम तेजी से चल रहा है।

भोपालJan 18, 2024 / 09:17 pm

चन्द्र प्रकाश भारती

बैरागढ़ स्टेशन में मैनुअल दिक्कतें हुईं खत्म र्ईआई पैनल से शुरू हुआ संचालन

गाडिय़ों का सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए कंट्रोल सिस्टम को हाईटेक कर दिया गया है। संतनगर स्टेशन पर ईआई पैनल से गाडिय़ों का संचालन हो रहा है। अभी तक पीआई पैनल पर स्टेशन मास्टर काम कर रहे थे। स्टेशन के चौथे प्लेटफार्म पर पीआई पैनल से स्टेशन मास्टर कक्ष अपडेट कर दिया गया है। कम्प्यूटर पर रेल गाडिय़ों का संचालन दिखाई दे रहा है। गाडिय़ों के आने से कम्प्यूटर से ही स्टेशन से जुड़े फाटक बंद हो रहे हैं। स्टेशन मास्टर कम्प्यूटर पर ही लाइन की सेटिंग कर रहे हैं। ऐसा ईआई पैनल के लगने से हो रहा है।
पहले यहां लगा था पीआई पैनल
बैरागढ़ रेलवे स्टेशन पर पहले अंग्रेजों के जमाने से लेकर अब तक क्षेत्र के ट्रैक पर रेल गाडियों का संचालन पीआई पैनल से होता था। तब गाडियों की लाइन के लिए सिग्नल गेट मैन देता था। इसमें अधिक समय लगने से कई बार ट्रेन आउटर पर सिग्नल के इंतजार में खड़ी कर दी जाती थी। यात्री उसमें लम्बे समय तक परेशान होते थे। अब यहां ईआई पैनल से सीधे स्टेशन मास्टर काम रहे हैं। आधुनिक कंट्रोल पैनल से ट्रेनों के संचालन में कर्मचारियों को सुविधा बढ़ गई है।
रेलवे ओवर ब्रिज के काम में आई तेजी
राजधानी भोपाल के व्यापारिक नगर संत कृपाराम नगर रेलवे स्टेशन पर इसके अलावा आरओबी का काम भी तेजी से किया जा रहा है आरोपी के बनने के बाद संत नगर की सबसे बड़ी मांग पूरी हो जाएगी यह मांग पिछले कई सालों से चली आ रही है इसके साथ ही आरओबी के बनते ही पटरी पर रहने वाले लोग को आसानी से संत नगर सकेंगे।
परिसर में बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण
संत हिरदाराम रेलवे स्टेशन के बाहर की तरफ ही बहुमंजिला वाहन पार्किंग का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है इस पार्किंग के बनने के बाद आसानी से लोग अपने वाहन इसमें खड़े कर सकेंगे इसके साथ ही स्टेशन पर अन्य कई यात्री सुविधाओं को भी पूरा करने के लिए रेलवे की टीम दिन-रात कार्य कर रही है।
संत हिरदाराम नगर स्टेशन आने वाले समय में पूरी तरह से राजधानी का स्टेशन लगने लगेगा। स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा है। ट्रेनों के संचालन के लिए डिजीटल इंडिया प्रोजेक्ट में स्टेशन मास्टर कक्ष हाईटैक हुआ है। नितेश लाल, सदस्य रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति

Hindi News / Bhopal / बैरागढ़ स्टेशन में मैनुअल दिक्कतें हुईं खत्म र्ईआई पैनल से शुरू हुआ संचालन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.