हिमाचल प्रदेश के मनाली में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहने वाली युवती के मर्डर की मिस्ट्री ( murder mystery ) पर बड़ा खुलासा हो गया है। बता दें कि, बीते 15 मई को भोपाल निवासी युवती शीतल कौशल की मनाली के एक होटल में हत्या ( Manali Hotel Murder ) की गई थी। मामले में पुलिस ने उसके आरोपी दोस्त को गिरफ्तार किया था। अब ने आरोपी से पूछताछ कर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। आरोपी युवक विनोद ठाकुट ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि युवती उसपर बार-बार शादी का दबाव बना रही थी, इससे तंग आकर उसकी हत्या की है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने ये भी कबूल किया है कि फेसबुक पर दोस्ती के बाद वो दोनों बीते 3 माल से रिलेशनशिप में थे। आरोपी ने कबूल किया कि वो शादी के लिए तैयार नहीं था, इसी को लेकर वो कई बार मना भी कर चुका था, बावजूद इसके लड़की उसपर शादी का दबाव डाल रही थी। लड़की चाहती थी कि वो दोनों साथ रहें।आरोपी विनोद ठाकुर ने पुलिस को बताया कि, इस बार हुए विवाद में जब हर बार की तरह इस बार भी उसने शादी का दबाव बनाया, जिसपर मेरी ओर से इंकार करने पर शीतल ने उसे पुलिस कंम्प्लेंट की धमकी दे दी।
हत्या की मास्टर प्लानिंग की थी, पर एक गलती से खुला राज
शीतल द्वारा पुलिस कंम्प्लेंट की धमकी से आरोपी विनोद ठाकुर इतना खफा हो गया कि, उसने शीतल को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। इसी योजना के तहत उसने शीतल को मिलने के लिए मनाली बुला लिया। यहां उसने शीतल को एक होटल के कमरा नंबर 302 में बुलाकर पूरी प्लानिंग के साथ हत्या कर दी। लेकिन, एक गलती ने उसके जुर्म का भांडा फोड़ दिया। बता दें कि मनाली पुलिस ने आरोपी विनोद ठाकुर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल, आरोपी ने पूछताछ में शीतल की हत्या करने का कारण बताया है।
युवती का हुआ अंतिम संस्कार
इसी के साथ शनिवार को भोपाल के शाहपुरा स्थित युवती के निवास पर उसका शव पहुंचा।इसके बाद शीतल के परिजन द्वारा भदभदा विश्राम घाट कर उसका अंतिम संस्कार किया गया।
बता दें कि भोपाल की रहने वाली युवती शीतल कौशल का मर्डर मनाली में 15 मर्ई को हुआ था। आरोपी युवक विनोद ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्थित एक होटल में शीतल को मिलने बुलाया। यहां उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए बैग में भरकर ले जा रहा था। इसपर होटल स्टाफ ने उसे भारी भरकम बैग ले जाते देखा तो उन्हें संदेह हुआ। क्योंकि, होटल प्रबंधन ने आरोपी को रूम में जाते समय ऐसा कोई भारी सामान बैग में रखकर ले जाते नहीं देखा था। इसपर स्टाफ द्वारा जब उससे पूछताछ की तो आरोपी बैग वहीं छोड़कर भाग निकला।
14 फरवरी को किया था प्रपोज
शीतल कौशल हत्या मामले में पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी विनोद ने अपने और शीतल के रिश्ते के बारे में भी बताया। आरोपी ने कबूल किया कि शीतल और वह 14 फरवरी 2021 से रिलेशनशिप में थे। विनोद ने ही शीतल को प्रपोज किया था। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हुई थी। रिलेशनशिप में आने के बाद भी दोनों की फोन पर बातें करने लगे थे। दोनों पहली बार दिसंबर 2023 में मिले। इस समय दोनों 10 दिन साथ रहे थे। पिछले काफी समय से शीतल उस पर मिलने का भी दबाव बना रही थी। विनोद ठाकुर ने बताया कि वो एक डिलेवरी बॉय है। उसे अक्सर कॉल आया करते थे। ऐसे में शीतल उसपर शक भी करती थी।
Hindi News / Bhopal / Manali Hotel Murder : शीतल हत्याकांड में बॉयफ्रेंड का चौंकाने वाला खुलासा, इस बात पर कर दिया मर्डर, सूटकेस से निकली थी लाश