तिरंगा लगातते वक्त दर्दनाक हादसा
अयोध्या नगर इलाके की न्यू शारदा नगर में रहने वाले अंशिल राजन जान की 15 अगस्त की सुबह एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। अंशिल का अयोध्या नगर में एक अस्पताल है जिसकी छत पर वो तिरंगा फहराने के लिए गए थे। छत पर बारिश का पानी होने के कारण उनका पैर फिसला और इसी दौरान हाथ में पकड़ा हुआ लोहे का करीब 20 फीट लंबा पाइप पास से ही गुजरी 11केवी की बिजली लाइन से टच हो गया जिसके कारण पाइप में करंट आ गया और करंट का झटका लगने से अंशिल की मौके पर ही मौत हो गई।
गलत इरादों से घर में घुसा पड़ोसी, महिला ने शोर मचाया तो ससुर को पीटकर भागा
शॉर्ट सर्किट जैसी आवाज सुनकर दौड़ते पहुंची पत्नी
जानकारी के मुताबिक अंशिल राजन बेंगलुरू की एक बड़ी आईटी कंपनी में इंजीनियर थे लेकिन पिता की सेवा करने के उद्देश्य से उन्होंने इसी नौकरी छोड़ दी थी और भोपाल में पिता के साथ रह रहे थे। पुलिस ने बताया मार्च 2022 में अयोध्या नगर में अंशिल ने एक प्राइवेट अस्पताल खोला था और इसी अस्पताल की दूसरी मंजिल पर वो पत्नी व चार साल के बेटे के साथ रहते थे। घटना के वक्त पत्नी दिपाली नहाने के लिए गई थी इसी दौरान उसे शॉर्ट सर्किट जैसी जोर की आवाज सुनाई पड़ी तो वो भागकर छत पर पहुंची तो पति अंशिल को बेसुध पाया। स्टाफ की मदद से अंशिल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि अंशिल के पिता डॉ. राजन जान शहर के चर्चित डॉक्टर हैं।