scriptतिरंगा लगाते वक्त फिसला पैर और पहुंच गया मौत के मुंह में, जानिए पूरी घटना | Man dies Got Electric Shock While Putting FLag on the roof | Patrika News
भोपाल

तिरंगा लगाते वक्त फिसला पैर और पहुंच गया मौत के मुंह में, जानिए पूरी घटना

हॉस्पिटल के डायरेक्टर की दर्दनाक हादसे में मौत…15 अगस्त की सुबह तिरंगा लगाते वक्त हुई घटना..

भोपालAug 16, 2022 / 04:20 pm

Shailendra Sharma

bhopal.jpg

भोपाल. भोपाल में एक हॉस्टिल संचालक की 15 अगस्त की सुबह तिरंगा लगाते वक्त दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। घटना शहर के अयोध्या नगर इलाके की है जहां हॉस्पिटल की छत पर तिरंगा लगाते वक्त पैर फिसलने से लोहे का पाइप ऊपर से निकली 11केवी बिजली लाइन से टकरा गया और बिजली का करंट लगने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया। तुरंत उन्हें उठाकर पास के ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

 

तिरंगा लगातते वक्त दर्दनाक हादसा
अयोध्या नगर इलाके की न्यू शारदा नगर में रहने वाले अंशिल राजन जान की 15 अगस्त की सुबह एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। अंशिल का अयोध्या नगर में एक अस्पताल है जिसकी छत पर वो तिरंगा फहराने के लिए गए थे। छत पर बारिश का पानी होने के कारण उनका पैर फिसला और इसी दौरान हाथ में पकड़ा हुआ लोहे का करीब 20 फीट लंबा पाइप पास से ही गुजरी 11केवी की बिजली लाइन से टच हो गया जिसके कारण पाइप में करंट आ गया और करंट का झटका लगने से अंशिल की मौके पर ही मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें

गलत इरादों से घर में घुसा पड़ोसी, महिला ने शोर मचाया तो ससुर को पीटकर भागा



शॉर्ट सर्किट जैसी आवाज सुनकर दौड़ते पहुंची पत्नी
जानकारी के मुताबिक अंशिल राजन बेंगलुरू की एक बड़ी आईटी कंपनी में इंजीनियर थे लेकिन पिता की सेवा करने के उद्देश्य से उन्होंने इसी नौकरी छोड़ दी थी और भोपाल में पिता के साथ रह रहे थे। पुलिस ने बताया मार्च 2022 में अयोध्या नगर में अंशिल ने एक प्राइवेट अस्पताल खोला था और इसी अस्पताल की दूसरी मंजिल पर वो पत्नी व चार साल के बेटे के साथ रहते थे। घटना के वक्त पत्नी दिपाली नहाने के लिए गई थी इसी दौरान उसे शॉर्ट सर्किट जैसी जोर की आवाज सुनाई पड़ी तो वो भागकर छत पर पहुंची तो पति अंशिल को बेसुध पाया। स्टाफ की मदद से अंशिल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि अंशिल के पिता डॉ. राजन जान शहर के चर्चित डॉक्टर हैं।

Hindi News / Bhopal / तिरंगा लगाते वक्त फिसला पैर और पहुंच गया मौत के मुंह में, जानिए पूरी घटना

ट्रेंडिंग वीडियो