scriptMaharani 3 on OTT: महारानी 3 में दर्शकों को भाया हुमा का स्टनिंग लुक, जानें मुख्यमंत्री को क्यों कहा था Thank You | maharani 3 review Huma Qureshi stunning look won the hearts of audience Why said thanks to MP government | Patrika News
भोपाल

Maharani 3 on OTT: महारानी 3 में दर्शकों को भाया हुमा का स्टनिंग लुक, जानें मुख्यमंत्री को क्यों कहा था Thank You

Maharani 3 Released on OTT: ट्रू पॉलिटिक्स स्टोरी बेस्ड वेब सीरीज (Web Series) महारानी 3 (Maharani 3) रिलीज होते ही लोगों के रिव्यू आने शुरू हो गए। यहां हम आपको बता रहे हैं कि मध्य प्रदेश इस वेब सीरीज के लिए कैसे लकी बना…कि रिलीजिंग से पहले महारानी 3 की पूरी टीम को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और टूरिज्म बोर्ड को थैंक यू कहने पर मजबूर कर दिया…

भोपालMar 07, 2024 / 01:16 pm

Sanjana Kumar

maharani_3_review_huma_qureshi_stunning_look_won_the_hearts_of_audience_why_said_thanks_to_mp_government.jpg

Maharani 3 Released on OTT: बिहार पॉलिटिक्स की ट्रू स्टोरी बेस्ड (True Story Based) थ्रिलर वेब सीरीज (Web Series) महारानी 3 (Maharani 3) का इंतजार खत्म हो गया। गुरुवार 7 मार्च को ओटीटी प्लेट फॉर्म पर महारानी 3 की रिलीजिंग के साथ ही रिव्यू (Maharani 3 Review) का दौर भी शुरू हो गया। हुमा कुरैशी स्टारर महारानी 3 में हुमा कुरैशी के स्टनिंग लुक ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि मध्य प्रदेश इस वेब सीरीज के लिए कैसे लकी बना…कि रिलीजिंग से पहले हुमा कुरैशी के साथ ही डायरेक्टर ने भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और टूरिज्म बोर्ड को थैंक यू कहने पर मजबूर कर दिया…जरूर पढ़ें ये इंट्रेस्टिंग न्यूज

बता दें कि हुमा कुरैशी स्टारर थ्रिलर वेब सीरीज महारानी 3 की शूटिंग एमपी की खूबसूरत लोकेशन चंदेरी और भोपाल के आसपास की गई है। एमपी है बेस्ट शूटिंग हब बता दें कि पिछले 10 साल में मध्य प्रदेश फिल्म और वेबसीरीज की शूटिंग के लिए बेस्ट शूटिंग हब बनकर उभरा है। पॉलिटिक्स बेस्ड हुमा कुरैशी स्टारर वेब सीरीज महारानी के सीजन भी चंदेरी और भोपाल के आसपास की खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किया गया है।

 

महारानी 2 के जीता अवॉर्ड तो एमपी सरकार को किया साझा बता दें कि दिसंबर 2023 में मुंबई में इंडिया टेलीविजन अवॉर्ड में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को वेब सीरीज के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। अवॉर्ड पर खुशी जाहिर करते हुए मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला और उनकी पूरी टीम के साथ साझा किया था। यही नहीं इस मौके पर उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी थैंक यू कहा था।

वेब सीरीज महारानी के निर्माता नरेन कुमार ने कहा कि पर्यटन बोर्ड ने कोविड काल के कठिन समय महारानी सीजन-2 की शूटिंग को लेकर दिन-रात मदद की है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार जितना कांगड़ा टॉकीज का है उतना ही मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड का भी है। इसके साथ ही वेब सीरीज महारानी के डायरेक्टर नरेन कुमार ने महारानी 3 की शूटिंग भी मध्य प्रदेश में ही करने की घोषणा कर दी थी।

akshay_kumar_meet_with_cm_shivraj_sing_chauhan_and_told_him_thank_you_during_toilet_ek_premkatha_shooting_permission.jpg

 


मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी। उस समय उनकी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की शूटिंग लोकेशन के सिलसिले में अक्षय कुमार पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिले थे और फिल्म शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश सरकार की आसान नीतियों के लिए उन्हें थैंक यू कहा था।

 

टूरिज्म एंड कल्चर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर टूरिज्म बोर्ड के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला का कहना है कि मध्य प्रदेश में फिल्म डायरेक्टर्स को अनुदान, लोक सेवा गारंटी अधिनियम में 15 दिन में ही फिल्म शूटिंग की परमिशन, शूटिंग परमिशन के लिए ऑनलाइन सिंगल विंडो सिस्टम जैसी कुछ प्रमुख पहल की गई हैं।

ऐसे कई कारण हैं जो मध्य प्रदेश को बेस्ट शूटिंग हब बना दिया है। फिल्म जगत की हस्तियां शूटिंग के लिए बार-बार मध्य प्रदेश की विजिट कर रही हैं। ये मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

बता दें कि हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की महारानी ओटीटी (OTT) दुनिया की सबसे चर्चित वेब सीरीज (वेब सीरीज) में से एक है। अब तक महारानी के दो सीजन आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों को भरपूर प्यार मिला है। मध्य प्रदेश में शूटिंग के बाद ट्रू पॉलिटिकल स्टोरी बेस्ड ड्रामा थ्रिलर वेब सीरीज महारानी 3 का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। वो भी आज 7 मार्च को ओटीटी पर रिलीज होते ही धूम मचा रही है।

Hindi News / Bhopal / Maharani 3 on OTT: महारानी 3 में दर्शकों को भाया हुमा का स्टनिंग लुक, जानें मुख्यमंत्री को क्यों कहा था Thank You

ट्रेंडिंग वीडियो