scriptNitish Bharadwaj News: अपनी IAS बीवी से परेशान हैं महाभारत के कृष्ण | Mahabharat actor Nitish Bharadwaj files complaint against estranged wife for mental harassment | Patrika News
भोपाल

Nitish Bharadwaj News: अपनी IAS बीवी से परेशान हैं महाभारत के कृष्ण

Mahabharat actor Nitish Bharadwaj News- कृष्ण की भूमिका निभाने वाले भारद्वाज और पत्नी का विवाद सीएम तक पहुंचा, आरोप: जुड़वां बेटियां बंधक, जांच एडिशनल डीसीपी को सुपुर्द

भोपालFeb 16, 2024 / 08:58 am

Manish Gite

krishna.png

महाभारत धारावाहिक में कृष्ण की भूमिका निभाने वाले भारद्वाज और पत्नी का विवाद सीएम तक पहुंचा

Mahabharat actor Nitish Bharadwaj – महाभारत धारावाहिक में कृष्ण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता नीतीश भारद्वाज एवं उनकी पत्नी आईएएस अधिकारी स्मिता भारद्वाज का विवाद मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है। नीतीश भारद्वाज ने पीडि़त पति की हैसियत से मुख्यमंत्री मोहन यादव से मामले में दखल की मांग की है।

शुक्रवार को सीएम हाउस पहुंचकर नीतीश ने कहा कि मेरी पत्नी आईएएस स्मिता भारद्वाज ने मेरी बेटियों को बंधक बना लिया है। मैं आरोप लगा रहा हूं लेकिन मेरी सुनवाई नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा कि बेटियों को पिता से मिलने नहीं दिया जा रहा है। वीडियो कॉल करने पर कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। भारद्वाज ने चिंता जाहिर की है कि पत्नी स्मिता भारद्वाज की मानसिक स्थिति चिंताजनक बनी हुई है जिसके चलते उनकी दोनों जुड़वा बेटियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा बना है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने इस मामले की जांच शुक्रवार को एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित के सुपुर्द की है। दीक्षित ने बताया कि उन्हें प्रकरण जांच के लिए दिया है जल्द ही पतिप त्नी से इस मामले में आगे की जानकारी लेकर बेटियों की सुरक्षा पुख्ता करवाई जाएगी। पुलिस ने बताया कि पति एवं पत्नी के बीच कानूनी विच्छेदन की प्रक्रिया कुटुंब न्यायालय में चल रही है।

 

कौन हैं नितीश भारद्वाज की पत्नी?

फिल्म अभिनेता नितीश भारद्वाज की पत्नी का नाम स्मिता भारद्वाज (Smita Bharadwaj) है। वह मध्यप्रदेश कैडर की IAS अफिसर हैं। मौजूद समय में वह राज्य मानव आयोग अधिकार में पदस्थ हैं। उनके पति ने उन पर मानसिक प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने जुड़वा बेटियों से ना मिलने का भी आरोप लगाया है।पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Bhopal / Nitish Bharadwaj News: अपनी IAS बीवी से परेशान हैं महाभारत के कृष्ण

ट्रेंडिंग वीडियो