मंत्री ने ट्वीट कर दी अग्रिम बधाई…
इससे पहले स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जल्दी काउंसिलिंग शुरू होगी। जनवरी 2020 में शिक्षक बनने वाले सभी उम्मीदवारों को मंत्री जी ने अग्रिम बधाई भी दे दी।
दरअसल मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP TET) वर्ग-1 और वर्ग-2 के रिजल्ट घोषित पहले ही हो चुके हैं। इसमें चयनित कुल 40 हजार से अधिक अभ्यर्थियों नियुक्ति दी जाएगी। इसकी भर्ती प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। यह प्रक्रिया 15 जनवरी 2020 तक पूरी कर ली जाएगी।
शिक्षक भर्ती के तहत अब 20 नवंबर तक स्कूल शिक्षा विभाग दे देगा खाली पदों की जानकारी।
: इसके साथ ही 1 दिसंबर के आसपास विज्ञापन जारी होने के बाद सबसे पहले आपको आॅनलाइन अपने दस्तावेज जमा करने होंगे।
: इन दस्तावेजों को आप 10 दिसंबर तक आॅनलाइन जमा कर सकेंगे। जिसमें आपके रोल नंबर से लेकर सभी वे दस्तावेज शामिल होंगे जो आपने पूर्व में फार्म के साथ जमा किए थे। बताया जाता है यहीं आप जिले की चॉइस फिलिंग भी करेंगे।
: जबकि 21 दिसंबर को आॅनलाइन प्राप्त हुए दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आवेदनों की चयनित सूची प्रकाशित होगी।
: वहीं 22 से 27 दिसंबर तक आप च्वाइस फीलिंग के तहत अपने चयनित शहर के स्कूलों का चयन करेंगे।
आॅनलाइन होने वाली इस चॉइस फिलिंग में आपको अपनी पसंद के स्कूलों का चयन करना होगा। आपको काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। यहां ये समझना जरूरी है कि चॉइस फिलिंग के दौरान मेरिट में आए अभ्यर्थियों को ज्यादा महत्व दिया जाएगा।
चॉइस फिलिंग के बाद होने वाली काउंसलिंग के दौरान आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इस दौरान किसी भी प्रकार की गलती मान्य नहीं रहेगी। अत: आपके दस्तावेजों में नाम व जन्मतिथि वहीं अंकित हो जो आपने अपने फॉर्म पर भरी थी।
जानकारों की मानें तो चयनीत उम्मीदवार वेरिफिकेशन के दौरान काम आने वाले पेपर्स के 3 से 5 बंच बना लें। जो आपके काम आएंगे।
2. जाति प्रमाण पत्र।
3. यदि आरक्षण में हैं तो उससे जुड़े आय प्रमाण पत्र आदि।
4. मूलनिवासी प्रमाण पत्र।
5. अपनी समस्त 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन,पीजी, व अन्य शैक्षणिक मार्कशीट।
6. पेन कार्ड।
7. 4 फोटो।
8. आपका एक्जाम का रोल नंबर।
9. एडमिट कार्ड।
10. संविदा शिक्षक रिजल्ट की कॉपी।
11. अनुभव प्रमाण पत्र।
खाली पदों की जानकारी मांगी
स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को पत्र लिखकर जिले में खाली पड़े शिक्षकों के पदों की जानकारी मांगी है। इसके लिए उन्हें 20 नवंबर तक का समय दिया गया है।
कुल मिलाकर शिक्षक भर्ती को लेकर अब करीब अंतिम चरण सामने आ रहा है,ऐसे में कोई भी गलती आपको भारी पड़ सकती है। अत: अंतिम भर्ती चरण में आप आपनी तैयारी पहले से ही पूरी रखें, ताकि किसी भी स्थिति में आपको अस्वीकार नहीं किया जा सके।