scriptpetrol diesel price today- जीएसटी में 50 फीसदी घट जाएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज के भाव | madhya pradesh petrol diesel price today | Patrika News
भोपाल

petrol diesel price today- जीएसटी में 50 फीसदी घट जाएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज के भाव

मध्यप्रदेश में पेट्रोल 11.60 और डीजल 17.02 रुपए सस्ता हुआ…। अभी और कम होना चाहिए पेट्रोल-डीजल के भाव..।

भोपालNov 06, 2021 / 12:07 pm

Manish Gite

petrol.png

petrol diesel price

भोपाल। केंद्र सरकार के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी का असर दिखने लगा है। भोपाल में सादा पेट्रोल 118 रुपए के पार पहुंच गया था, वहां शनिवार को पेट्रोल के दाम 107 रुपए 21 पैसे हुए। जबकि भोपाल में डीजल के दाम 90.86 हैं।

पिछले एक सप्ताह तक मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में पेट्रोल 120 रुपए तक पहुच गया था। कई जिलों में एक नवंबर को पेट्रोल के भाव 118.46 रुपए थे, जो 6 नवंबर को 106.87 रुपए पर पहुंच गए हैं।

 

कितना टैक्स कम हुआ

केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रुपए घटा दी थी। इसके बाद राज्य सरकार ने पेट्रोल पर दो रुपए और डीजल पर डेढ़ रुपए वैट घटा दिया। इसे बाद पेट्रोल में मध्यप्रदेश सरकार की कुल कमी 5.33 रुपए और डीजल पर 4.53 रुपए हो गई। केंद्र सरकार के एक्साइज और राज्य सरकार के वैट घटाने के बाद पेट्रोल 11.60 और डीजल 17.02 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है।

 

petrol and diesel
IMAGE CREDIT: gyani

मध्यप्रदेश में कहां कितना पेट्रोल डीजल

जिला पेट्रोल डीजल
भोपाल

107.2190.86
ग्वालियर106.9990.65
जबलपुर107.1890.85
उज्जैन107.5891.22
इंदौर107.1990.86
शहडोल109.7193.16
होशंगाबाद106.9290.06
छिंदवाड़ा109.2992.77
सागर107.1890.83
petrol_pump.jpg

अन्य जिलों के पेट्रोल-डीजल के भाव

जीएसटी में क्या है दिक्कत

जानकारों के मुताबिक पेट्रोल और डीजल को यदि जीएसटी में लाया जाता है तो उससे दोनों के दाम एक झटके में करीब पचास फीसदी कम हो सकते हैं। लेकिन, राज्य सरकारें राजस्व में कमी के कारण इस पर सहमत नहीं हैं। दरअसल, अभी पेट्रोल-डीजल पर बेस प्राइज के बाद डीलर कमीशन, सेट्रल एक्साइज ड्यूटी और फिर राज्यों का वैट, अतिरिक्त कर व सेस लगता है। इससे पेट्रोल और डीजल की जितनी बेस प्राइज होती है, लगभग उतना ही टैक्स हो जाता है। कई राज्यों में टैक्स बेस प्राइज से भी ज्यादा हो जाता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85a95o

Hindi News / Bhopal / petrol diesel price today- जीएसटी में 50 फीसदी घट जाएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज के भाव

ट्रेंडिंग वीडियो