-बिजली सब्सिडी के लिए 2500 करोड़ का प्रावधान।
-फसलों को जीआई टैग दिलाने की कोशिश।
-4 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य।
-मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना लागू।
-अटल प्र्रगति पथ का काम शुरू।
-गायों की सेवा के लिए नई योजना।
-सागर, शाजापुर, उज्जैन में सोलर उर्जा प्लांट।
-2 लाख 79 हजार 237 करोड़ का कुल बजट।
-55 हजार 511 करोड़ का अनुमानित राजकोषीय घाटा।
-सकल घरेलू उत्पाद का 4.56 फीसदी अनुमानित।
-कोई नया कर नहीं लगाया है।
-आईटी पार्क का निर्माण होगा।
-उद्योगों को रियायत दरों पर जमीन।
-उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क को मंजूरी।
-मनरेगा के 3500 करोड़ रुपए की स्वीकृति।
-नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाया जाएगा।
-तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए लाभांश राशि बढ़ाई।
-छात्रों की स्कॉलरशिप के लिए विशेष प्रावधान।
-प्रदेश में 1300 टीचर की नियुक्ति की जाएगी।
-मुख्यमंत्री मत्स्य पालन योजना के लिए 50 करोड़।
-स्वास्थ के लिए 13 हजार 642 करोड़ का प्रावधान।
-एमपी में नए 22 मेडिकल कॉलेज।
-उर्जा के लिए 23 हजार 255 करोड़ का प्रावधान।
-11 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित होंगे।
-11 हजार से अधिक रोजगार के अवसर।
-उद्यानिकी फसलों के लिए एक लाख मैट्रिक टन भंडारण
मध्यप्रदेश के बजट की घोषणा सुबह 11 बजे से शुरू हो गई। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सत्र 2022-23 का बजट पेश कर रहे हैं, चूंकि कोरोना महामारी के कारण बिगड़ी स्थितियों के कारण लोग अब तक काफी परेशान रहे, इस कारण इस बजट पर सभी की निगाहें हंै। ये बजट बच्चों के लिए खास रहेगा, ऐसा पहली बार हो रहा है, जब बजट में महिला-पुरुष के अलावा बच्चों पर ध्यान दिया जा रहा है।
एमपी में पहली बार आनेवाले चाइल्ड बजट पर बच्चों और उनके परिजनों का विशेष ध्यान है, क्योंकि वर्तमान में हर कोई अपने बच्चे के भविष्य को लेकर चिंतित रहता है, ऐसे में हर किसी को यह उम्मीद है कि बच्चों को लेकर आना वाला बजट बेहतर हो, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो, उम्मीद है इस बजट में ऐसी योजनाएं शामिल होंगी, जिनसे बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
संभावना है कि ये बजट हर वर्ग के लिए बेहतर साबित होगा, क्योंकि आनेवाले चुनाव के मद्देनजर सभी वर्ग को खुश रखने का प्रयास किया जाएगा, जिसमें कर्मचारी के लिए भी कुछ खास होने की उम्मीद जताई जा रही है।