scriptजमीन से आसमान तक नेताओं की दौड़, इस दिन आएगी 150 उम्मीदवारों की लिस्ट | Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 congress candidate first list | Patrika News
भोपाल

जमीन से आसमान तक नेताओं की दौड़, इस दिन आएगी 150 उम्मीदवारों की लिस्ट

सियासी सरगर्मी बढ़ रही है और बढ़े रहे हैं नेताओं के दौरे भी… इन दौरों में दौड़ है और होड़ भी है… दौड़ जमीन से आसमान तक…

भोपालOct 11, 2023 / 10:18 am

Manish Gite

rahul091.png

राहुल गांधी से मिलने के लिए कांग्रेस नेता ने लगा दी दौड़।

 

सूबे का माहौल चुनावी हो गया है… सियासी सरगर्मी बढ़ रही है और बढ़े रहे हैं नेताओं के दौरे भी… इन दौरों में दौड़ है और होड़ भी है… दौड़ जमीन से आसमान तक… नेताओं से मेल-मुलाकात कर रणनीति बनाने से लेकर जनता को रिझाने तक है… दावेदारों में टिकट पाने की होड़ है… इस बीच आचार संहिता लागू होने के बाद बड़े नेताओं में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शहडोल जिले के ब्यौहारी और पंजाब के सीएम भगवंत मान सीधी, रीवा पहुंचे। प्रदेश भाजपा कार्यालय में दिनभर नेताओं का आना-जाना लगा रहा।

 

जीतू ने लगाई दौड़

राहुल गांधी ब्यौहारी जाने से पहले मंगलवार को अल्प प्रवास पर सतना पहुंचे। राहुल का विमान उतरा तो राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने यूं दौड़ लगाई। राहुल बोले- जो आपका है वो आपको दे देंगे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शहडोल जिले के ब्यौहारी की जनसभा में कहा, हम आपसे झूठ बोलने नहीं आए हैं। जातिगत जनगणना कराएंगे। चाहे बीजेपी कराए तो हम दबाव डालेंगे वरना हम कराएंगे। आदिवासी वर्ग को हिन्दुस्तान की हिस्सेदारी देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मैं गारंटी देता हूं जो आपका है आपको दे देंगे, जमीन का हक आपको दे देंगे। हमारी नीयत साफ है। सुरक्षाकर्मियों से नोंकझोंक राहुल से मिलने के लिए सतना हवाई पट्टी पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंचे। जिन नेताओं का नाम राहुल से मिलने वालों की सूची में नहीं था, उनकी सुरक्षाकर्मियों से नोकझोंक हुई। इनमें कई वरिष्ठ नेता और कुछ टिकट के दावेदार भी शामिल थे। मिट्टी बेच दी, कफन के पैसे खा गए: मान सीधी. विंध्य के दो दिनी दौरे पर मंगलवार को पहुंचे पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सभा की शुरुआत सीधी जिले की चुरहट सीट से की। उन्होंने पीएम मोदी और सीएम शिवराज पर निशाना साधा। कहा, इन्होंने मप्र की मिट्टी बेच दी। शहीदों के कफन में पैसे खा लिए। हर तरफ बेरोजगारी फैला दी। इसके बाद मुख्यमंत्री मान रीवा पहुंचे। यहां उन्होंने देर शाम रोड शो किया।

 

15 को आएगी पहली सूची

विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने को तैयार कांग्रेस दावेदारों के नामों पर अंतिम निर्णय इसी सप्ताह होगा। इसके लिए 13 एवं 14 अक्टूबर को केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रस्तावित है। केन्द्रीय चुनाव समिति की हरीझंडी मिलने के बाद 15 अक्टूबर को कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होगी। 150 के होंगे नाम उम्मीदवार तय करने के लिए केन्द्रीय चुनाव समिति की प्रारंभिक बैठक हाल ही में दिल्ली में हो चुकी है। सूत्रों का कहना है कि पहली सूची में करीब 150 उम्मीदवारों के नाम होंगे। ज्यादातर मौजूदा विधायकों के साथ लगातार हार रही सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल रहेंगे। जिन सीटों पर विवाद है या पैनल में एक से अधिक नाम शामिल हैं, उन पर अगली बैठक में विचार होगा। इसके पहले प्रदेश कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इन नामों पर विचार होगा। केन्द्रीय चुनाव समिति के पहले राज्य की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। यह बैठक 11 एवं 12 अक्टूबर को होने की संभावना है।

नाथ बोले- पितृपक्ष के बाद घोषित होंगे प्रत्याशी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सूची को लेकर कहा है कि सूची पितृपक्ष के बाद घोषित होगी। कमलनाथ के इस बयान के बाद पितृपक्ष में सूची जारी होने की आशंकाएं समाप्त हो गई हैं। दावेदारों ने भी राहत महसूस की है, क्योंकि वे भी नहीं चाहते थे कि शुभ कार्य की शुरुआत पितृपक्ष से हो। चंद दिनों बाद नवरात्रि आने वाली है, शुभकार्य के लिए ये दिन सबसे बेहतर माने जाते हैं, इसलिए कांग्रेस भी नवरात्रि में ही सूची जारी करने की तैयारी में है। नवरात्रि के पहले दिन दिल्ली में होगी भाजपा की बैठक उधर, अब बाकी सीटों पर उम्मीदवार तय करने के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नवरात्रि के पहले दिन 15 अक्टूबर को दिल्ली में होगी। इसमें प्रदेश भाजपा की पांचवीं सूची को हरी झंडी मिल सकती है।

Hindi News / Bhopal / जमीन से आसमान तक नेताओं की दौड़, इस दिन आएगी 150 उम्मीदवारों की लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो